
परवेज़ आलम की रिपोर्ट……..
28 नवंबर को रांची के मोरहाबादी मैदान में होने जा रहा है एक भव्य आयोजन। झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के नेता हेमंत सोरेन चौथी बार राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे। आइए जानते हैं इस बड़े सियासी आयोजन से जुड़ी हर अहम बात।
________________________________________
हेमंत सोरेन: फिर करेंगे नई पारी की शुरुआत
हेमंत सोरेन, जो झारखंड की राजनीति में एक मजबूत पहचान बना चुके हैं, चौथी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।
• उन्होंने बरहेट विधानसभा सीट से भाजपा के गमालियल हेम्ब्रम को 39,791 वोटों के बड़े अंतर से हराकर यह जीत दर्ज की।
• झारखंड की जनता ने एक बार फिर से झामुमो के नेतृत्व पर भरोसा जताया है।
________________________________________
भव्य शपथ ग्रहण समारोह में जुटेंगे ‘इंडिया’ के दिग्गज नेता
28 नवंबर को झारखंड की राजधानी रांची के मोरहाबादी मैदान में शपथ ग्रहण का आयोजन होगा।
इंडिया गठबंधन के तमाम शीर्ष नेताओं को इस कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया गया है।
संभावित बड़े नाम:
1. राहुल गांधी (लोकसभा में विपक्ष के नेता)
2. ममता बनर्जी (टीएमसी सुप्रीमो)
3. तेजस्वी यादव (राजद नेता)
यह शपथ ग्रहण केवल एक प्रशासनिक आयोजन नहीं होगा, बल्कि।