रांची: भाजपा ने चुनाव आयोग झारखंड के सोशल मीडिया मे चल रही फेक न्यूज़ को रोकने के की मांग की है । भाजपा नेता सुधीर श्रीवास्तव ने बताया कई दिनों से सोशल मीडिया पर एक झूठी खबर फैल रही है कि मोबाइल से किसी पार्टी का कोई प्रचार करेगा, उसका मोबाइल जब्त कर लिया जाएगा। उसके खिलाफ कारवाई होगी। यह वायरल खबर अखबार के कटिंग के रूप में वायरल हो रहा है। जबकि चुनाव आयोग ने ऐसा कोई आदेश नहीं दिया है। वायरल खबर की प्रति जब मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को दी गई तो उन्होने तत्काल मामले पर संज्ञान लेते हुए जांच का आदेश दिया है। श्रीवास्तव ने कहा कि चुनाव आयोग तुरंत प्रेस कॉन्फ्रेंस इस खबर का खंडन करे।
0:00