
RANCHI: रांची में रविवार का दिन बीजेपी के लिए महत्वपूर्ण है। पार्टी के प्रदेश कार्यालय में शाम 7 बजे नवनिर्वाचित विधायकों की एक अहम बैठक होने जा रही है। इस बैठक में 9 दिसंबर से शुरू हो रहे विधानसभा सत्र को लेकर रणनीति बनाई जाएगी। इसके साथ ही विधायक दल के नेता के चयन पर भी विचार-विमर्श संभव है।
शाम की बैठक पर नजरें:
शाम को होने वाली विधायक दल की बैठक पर सभी की निगाहें हैं, क्योंकि इसमें विधानसभा सत्र से पहले पार्टी की रणनीति को अंतिम रूप दिया जाएगा। साथ ही, विधायक दल के नेता का चयन भी चर्चा का एक अहम विषय हो सकता है।