
मसानजोर डैम पर इको कॉटेज का हुआ उद्घाटन
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन गणतंत्र दिवस पर सुबह 9 बजे पुलिस लाइन, दुमका मे झंडोत्तोलन करेंगे । दुमका पहुँचने पर शनिवार शाम एयरपोर्ट पर उन्हें गरिमामयी गार्ड ऑफ ऑनर से सम्मानित किया गया। मौके पर आयुक्त लालचंद डाडेल और उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे ने उन्हें पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। मुख्यमंत्री रात में दुमका राजभवन में रात्रि विश्राम करेंगे ।
मुख्यमंत्री दुमका पहुंचते ही उन्होंने मसानजोर डैम जाकर वहां बने इको कॉटेज का उद्घाटन किया।
मसानजोर डैम में इको कॉटेज: पर्यटकों के लिए नई सौगात.
पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से वन विभाग द्वारा करीब 7 करोड़ की लागत से मसानजोर डैम के रमणीय स्थान पर इको रिसॉर्ट तैयार किया गया है। इको कॉटेज आधुनिक सुविधाओं से लैस हैं और पूरी तरह वातानुकूलित हैं। यहां पर्यटक प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद लेते हुए ठहरने की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।
पश्चिम बंगाल से सबसे ज्यादा पर्यटक।
मसानजोर डैम पर्यटन का प्रमुख केंद्र है, जहां खासतौर पर पश्चिम बंगाल से बड़ी संख्या में पर्यटक पिकनिक मनाने और यहां के प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद लेने पहुंचते हैं। इको रिसॉर्ट के पश्चिम में डैम का पानी, पूर्व में हरियाली, उत्तर में यूथ होस्टल और दक्षिण में पहाड़ियां स्थित हैं।
कैफेटेरिया और सुविधाओं का आकर्षण॰
इको रिसॉर्ट मसानजोर से दुमका की ओर जाने वाली मुख्य सड़क से करीब आधा किलोमीटर अंदर स्थित है। यहां पर्यटकों के लिए कैफेटेरिया की सुविधा भी उपलब्ध है। इस नए रिसॉर्ट का उद्घाटन क्षेत्र में पर्यटन को एक नई दिशा देगा।
मुख्यमंत्री का यह दौरा न केवल गणतंत्र दिवस की तैयारियों को लेकर खास है, बल्कि मसानजोर डैम में हुए विकास कार्यों ने क्षेत्र को नई पहचान दी है।