
रांची: झारखंड की राजधानी में अपराध का एक और चौंकाने वाला मामला सामने आया है। नामकुम थाना क्षेत्र के रिंग रोड पर बदमाशों ने एक जमीन कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान मधुसूदन राय के रूप में हुई है, जो राजा उलिहातू इलाके के रहने वाले थे।
कैसे हुई घटना?
मधुसूदन राय स्कूटी पर सवार होकर कहीं जा रहे थे। जैसे ही वह रिंग रोड के सुनसान इलाके में पहुंचे, घात लगाए बदमाशों ने उन पर अंधाधुंध गोलियां बरसा दीं। बताया जा रहा है कि कारोबारी को 10 से ज्यादा गोलियां मारी गईं, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस की जांच तेज
घटना की जानकारी मिलते ही नामकुम थाना प्रभारी, डीएसपी अमर कुमार पांडे, और ग्रामीण एसपी सुमित अग्रवाल मौके पर पहुंचे। एसपी ने बताया कि हत्या की पूरी योजना रेकी करके बनाई गई थी। पुलिस ने इलाके के सीसीटीवी कैमरे खंगालने शुरू कर दिए हैं और डॉग स्क्वायड टीम भी जांच में जुट गई है।
क्या कहती है शुरुआती जांच?
डीएसपी अमर पांडे ने बताया कि मृतक मधुसूदन राय जमीन से जुड़े कामों में सक्रिय थे। शुरुआती जांच में दुश्मनी का शक भी जताया जा रहा है, लेकिन अभी कुछ ठोस जानकारी सामने नहीं आई है।
क्या था घटनास्थल का हाल?
जहां हत्या हुई, वह इलाका बेहद सुनसान है। रिंग रोड होने के कारण वहां से गुजरने वाले वाहन भी कम ही थे। पुलिस को शक है कि बदमाशों ने कई दिनों तक रेकी की होगी।
दिनदहाड़े हुए इस हत्याकांड ने राजधानी की कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। लोग दहशत में हैं और पुलिस से सुरक्षा की मांग कर रहे हैं।
पुलिस का दावा है कि जल्द ही अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा। फिलहाल मधुसूदन राय का शव पोस्टमॉर्टम के लिए रिम्स भेज दिया गया है। घटना के बाद से इलाके में तनाव का माहौल है।