
चंदन पांडे की रिपोर्ट………………
गिरिडीह: फिटनेस को लेकर युवाओं में बढ़ती जागरूकता के बीच शहर के बरगंडा स्थित कृष्णा हाइट्स में फिटनेस फैक्ट्री जिम की शानदार शुरुआत हो गई है। सोमवार को भाजपा नेता विनय सिंह ने फीता काटकर जिम का उद्घाटन किया। जिम खुलते ही युवाओं में जबरदस्त जोश और उत्साह देखा गया।
“युवाओं की सेहत ही असली संपत्ति”
उद्घाटन समारोह के दौरान विनय सिंह ने कहा, “आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में सेहत सबसे बड़ी पूंजी है। इस जिम से युवा वर्ग न सिर्फ फिट रहेगा, बल्कि स्वस्थ जीवनशैली को भी अपनाएगा।” उन्होंने जिम संचालक रवि राज और पीयूष तिवारी समेत पूरी टीम को इस पहल के लिए बधाई दी।
फिटनेस के साथ डाइट पर भी रहेगा खास फोकस।
फिटनेस फैक्ट्री के संचालक रवि राज ने कहा कि इस जिम का मकसद सिर्फ बॉडी बिल्डिंग नहीं, बल्कि समग्र स्वास्थ्य सुधार है। यहां युवाओं को एक्सरसाइज के साथ-साथ उनके डाइट और डेली रूटीन की भी मॉनिटरिंग की जाएगी, जिससे वे बेहतर नतीजे पा सकें।
शहर के गणमान्य लोग भी रहे मौजूद।
इस मौके पर कांग्रेस नेता समीर राज चौधरी, डॉ. सीके सिंह, डॉ. पूजा तिवारी, राजीव तिवारी, कुणाल सिंह, राजीव सिंह, मृगेंद्र सिंह, आशीष सिंह, साकेत सिंह और रोहित जमुआर समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
युवाओं के लिए शानदार मौका!
अब गिरिडीह के युवाओं को फिटनेस के लिए दूर जाने की जरूरत नहीं, फिटनेस फैक्ट्री