
रिपोर्ट-परवेज़ आलम
गिरिडीह के जमुआ थाना क्षेत्र में पुलिस ने मिनी गन फैक्ट्री का पर्दाफाश किया है! जी हां, ये कोई मामूली वर्कशॉप नहीं, बल्कि एक ऐसी फैक्ट्री थी, जहां देसी कट्टे और पिस्टल बनाए जा रहे थे! पुलिस ने छापा मारकर यहां से 6 लोगों को गिरफ्तार किया है और भारी मात्रा में हथियार बनाने की सामग्री भी बरामद की है!
गांव में ही चल रहा था पूरा नेटवर्क!
पुलिस को सूचना मिली कि जमुआ थाना क्षेत्र के चपरियामो गांव में कुछ संदिग्ध गतिविधियां चल रही हैं! जब टीम ने शनिवार देर रात रेड डाली, तो वहां का नजारा चौंकाने वाला था! मो दयमुद्दीन के अर्धनिर्मित मकान में पूरी गन फैक्ट्री चल रही थी! और खास बात ये कि यहां मुंगेर से मिस्त्री बुलाकर पिस्टल तैयार करवाई जा रही थी! पुलिस ने मौके से 10 नई पिस्टल, ड्रिलिंग मशीन, लोहे के सांचे, जेनरेटर समेत कई उपकरण बरामद किए हैं!
40 देसी कट्टे पहले ही सप्लाई हो चुके थे!
जांच में पता चला है कि पिछले महीने ही इस फैक्ट्री में बने 40 देसी कट्टे बिहार के मुंगेर में सलीम नाम के अपराधी को सप्लाई किए गए थे! यानी गिरिडीह से लेकर मुंगेर तक अवैध हथियारों का बड़ा नेटवर्क फैला हुआ था! पुलिस ने इस फैक्ट्री का संचालन कर रहे मो दयमुद्दीन समेत 6 लोगों को धर दबोचा है! पूछताछ जारी है और पुलिस का कहना है कि इस मामले में और भी गिरफ्तारियां हो सकती हैं!
अब देखना होगा कि क्या पुलिस इस पूरे नेटवर्क को जड़ से खत्म कर पाएगी या नहीं? झारखंड और बिहार में फैले अवैध हथियार तस्करी के इस खेल का पूरा सच क्या है? ये आने वाले दिनों में साफ होगा!