
GIRIDIH: गिरिडीह विधान सभा से झारखंड मुक्ति मोर्चा के उम्मीदवार और निरवर्तमान विधायक सुदिवय कुमार सोनू ने आज वोढ़न सभा मे कई इलाकों मे जन संपर्क अभियान चलाया और लोगों से वोट की अपील की । इस दौरान बड़ी संख्या मे युकोन ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया और सोनू को जिताने का संकल्प लिया । श्री सोनू भी लोगों से मिल रहे प्यार से अभिभूत दिखे और कहा कि हेमंत सोरेन कि सरकार दुबारा बनाइये गिरिडीह को शिक्षा का हब बना दूंगा। विकास कि गंगा बहेगी ।