
परवेज़ आलम की रिपोर्ट ……….
गिरिडीह। इनर व्हील क्लब गिरिडीह ने अपने 35वें चार्टर डे के उपलक्ष्य में सेवा और समर्पण का अनूठा उदाहरण पेश किया। इस खास मौके पर क्लब को डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन अलकनंदा बख्शी का आधिकारिक दौरा भी मिला, जिससे कार्यक्रम का महत्व और बढ़ गया।
सेवा कार्य बने समारोह की पहचान.
समाज सेवा के अपने संकल्प को आगे बढ़ाते हुए क्लब ने तीन जरूरतमंद लड़कियों को सिलाई मशीनें प्रदान कीं, जिससे वे आत्मनिर्भर बन सकें। वहीं, एक जरूरतमंद व्यक्ति को व्हीलचेयर देकर उसकी जिंदगी को थोड़ी सहूलियत दी गई।
होटल गार्डन व्यू में भव्य आयोजन.
इस अवसर पर होटल गार्डन व्यू में एक गरिमामयी कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जहां शहर के प्रतिष्ठित संस्थानों के कई गणमान्य महिला-पुरुष शामिल हुए। क्लब की अध्यक्ष डॉ. रूपाश्री खैतान ने अतिथियों को पौधा भेंट कर सम्मानित किया, जबकि सेक्रेटरी निवेदिता पोद्दार ने अब तक क्लब द्वारा किए गए कार्यों का सारगर्भित विवरण प्रस्तुत किया।
नई सदस्याओं का स्वागत.
क्लब में नए सदस्यों के रूप में रिया बादल और नीलम कंधवे को शामिल किया गया। वहीं, डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन अलकनंदा बख्शी ने क्लब के सेवा कार्यों की भूरि-भूरि प्रशंसा की।
गौरवशाली इतिहास की झलक.
चार्टर मेम्बर एवं पास्ट इंटरनेशनल एडिटर प्रभा रघुनंदन ने क्लब की 35 वर्षों की प्रेरणादायक यात्रा पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर क्लब की सभी पास्ट प्रेसिडेंट्स को भी सम्मानित किया गया।
विशेष लॉन्च – डेस्कटॉप कैलेंडर.
इस यादगार समारोह में इनर व्हील क्लब गिरिडीह के नाम का विशेष डेस्कटॉप कैलेंडर भी लॉन्च किया गया, जो आने वाले वर्षों में क्लब की उपलब्धियों की याद दिलाता रहेगा।
कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य सदस्य
इस आयोजन में डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन अलकनंदा बख्शी, क्लब अध्यक्ष डॉ. रूपाश्री खैतान, वाईस प्रेसिडेंट हेमा दत्ता, सेक्रेटरी निवेदिता पोद्दार, ट्रेजरर डॉ. पायल वर्मा, एडिटर सोनी कंधवे, सीजीआर रेखा तर्वे, डिस्ट्रिक्ट वाईस चेयरमैन रश्मि गुप्ता, पास्ट इंटरनेशनल एडिटर प्रभा रघुनंदन, पास्ट डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन रुही अहमद समेत अन्य सदस्याएं उपस्थित रहीं।
इनर व्हील क्लब गिरिडीह का यह आयोजन न केवल एक उत्सव था, बल्कि सेवा और समाज उत्थान की दिशा में एक प्रेरणादायक पहल भी साबित हुआ।