
झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) ने मैट्रिक परीक्षा के दो अहम विषय—हिंदी और विज्ञान—की रद्द परीक्षा की नई तारीखों का ऐलान कर दिया है । गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर पेपर लीक की खबर सुर्खियां बनी थी और बाद मे जैक ने इन दोनों विषयों की परीक्षा रद्द कर दी ।
जैक की ओर से जारी बयान में कहा गया कि 18 फरवरी 2025 को आयोजित हिंदी (कोर्स A और B) और 20 फरवरी 2025 को हुई विज्ञान की परीक्षा को अमान्य घोषित कर दिया गया है। यानी इन परीक्षाओं को दोबारा आयोजित किया जाएगा।
नया परीक्षा शेड्यूल जारी
अगर आप भी उन छात्रों में शामिल हैं जिन्होंने यह परीक्षा दी थी, तो नए डेट्स नोट कर लीजिए—
📌 हिंदी A और हिंदी B की पुनर्परीक्षा: 7 मार्च 2025 (शुक्रवार)
📌 विज्ञान की पुनर्परीक्षा: 8 मार्च 2025 (शनिवार)
अब छात्रों को दोबारा अपनी तैयारी करनी होगी, लेकिन सवाल यही है—बार-बार परीक्षा रद्द होने से छात्रों के भविष्य पर क्या असर पड़ेगा?