झारखंड के बोकारो में रविवार को JLKM के अध्यक्ष और डुमरी विधायक जयराम महतो एक हादसे में घायल हो गए। यह घटना तब हुई जब वे 1 दिसंबर को बोकारो के जैनामोड़ स्थित प्रजापति धर्मशाला में बेरमो विधानसभा चुनाव को लेकर आयोजित समीक्षा बैठक में शामिल होने आए थे। आतिशबाजी के दौरान एक पटाखा जयराम महतो के करीब फट गया, जिससे उनके बाल झुलस गए और सिर के दाहिने हिस्से में हल्की चोट आई।
जानकारी के मुताबिक, जयराम महतो जब जैनामोड़ स्थित बाबा तिलका मांझी चौक पहुंचे और वहां तिलका मांझी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर रहे थे, उसी दौरान समर्थकों द्वारा की जा रही आतिशबाजी में वे चोटिल हो गए। बताया गया है कि पटाखा उनके ठीक सामने फटा, जिससे वह असहज हो गए। घटना के बाद कुछ समय के लिए अफरातफरी मच गई।
इस हादसे के बाद जयराम महतो रांची लौट गए। उनके सहयोगियों ने बताया कि उन्हें चिकित्सकीय जांच के लिए रांची ले जाया गया है। विधायक जयराम ने स्थानीय नेताओं से समीक्षा बैठक के नतीजे की जानकारी देने को कहा है। प्रखंड अध्यक्ष रघु महतो और उत्पल महतो ने बताया कि जयराम समीक्षा बैठक में भाग लेने आए थे, लेकिन हादसे के चलते उन्हें वापस लौटना पड़ा।