
परवेज़ आलम
झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के दूसरे और अंतिम चरण में 38 सीटों पर मतदान जारी है। 528 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद होने जा रही है। कुछ बूथों पर शाम चार बजे तक मतदान होगा, तो अन्य जगहों पर शाम पांच बजे तक। सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद है, और लोकतंत्र का यह पर्व पूरे जोश के साथ मनाया जा रहा है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुबह ट्वीट कर झारखंड की जनता से मतदान की अपील की। उन्होंने लिखा, “झारखंड में आज लोकतंत्र के महापर्व का दूसरा और अंतिम चरण है। सभी मतदाता बढ़-चढ़कर भाग लें और वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाएं। आपका एक-एक वोट राज्य की ताकत है।”
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी ट्वीट कर झारखंड के लोगों को प्रेरित किया। उन्होंने कहा, “झारखंड को टूटने से बचाने के लिए भारी संख्या में मतदान करें। पहले चरण में जनता ने उत्साह दिखाया, और अब इस चरण में भी अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। यह राज्य निर्माण में आपकी भूमिका को और मजबूत करेगा।”
कल्पना सोरेन की अपील और उम्मीद
झामुमो विधायक और गांडेय से उम्मीदवार कल्पना सोरेन ने कहा कि खुद मतदान केंद्र पहुंच कर जनता से वोट करने की अपील की है । वे अपने अधिकार का प्रयोग करें। उन्होंने विश्वास जताया कि उनकी मेहनत और झारखंड मुक्ति मोर्चा की सरकार के कार्य जनता को उनके पक्ष में मतदान के लिए प्रेरित करेंगे।
वोटिंग के बीच नक्सली हमला और बवाल
चुनाव के बीच नक्सलियों ने लातेहार में उत्पात मचाया। कोल ट्रांसपोर्टिंग में लगी पांच हाईवा गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया और धमकी भरे पर्चे छोड़ दिए। वहीं, धनबाद के बाघमारा विधानसभा क्षेत्र में भाजपा और निर्दलीय प्रत्याशी के समर्थकों के बीच झड़प हो गई। निर्दलीय प्रत्याशी रोहित यादव के समर्थकों द्वारा पर्ची बांटने का भाजपा समर्थकों ने विरोध किया और स्थिति तनावपूर्ण हो गई।पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हालात संभाल लिए और अतिरिक्त बल तैनात कर दिया। इसी बीच, बेहराकुदर में भी पर्ची विवाद के चलते तनाव की स्थिति बनी।इस लोकतांत्रिक पर्व में जनता का जोश हर कोने में नजर आ रहा है। कहीं मतदान के जरिए बदलाव की उम्मीद है, तो कहीं शांति और विकास की चाह। हर एक वोट झारखंड के भविष्य को दिशा देने वाला साबित होगा।