
परवेज़ आलम की रिपोर्ट ………
बात हो रही है एक ऐसे वायरस की, जो धीरे-धीरे सुर्खियां बना रहा है। नाम है ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV)। चीन से होते हुए यह वायरस भारत तक आ पहुंचा है और झारखंड भी इससे सतर्क हो गया है। आइए जानते हैं कि झारखंड सरकार ने क्या कदम उठाए हैं
स्वास्थ्य मंत्री का ऐलान:
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने ऐलान किया है कि राज्य में एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड जैसे सार्वजनिक जगहों पर स्क्रीनिंग शुरू होगी। उन्होंने कहा, “हम किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। कोविड के समय अपनाए गए उपायों को दोहराया जाएगा।”
क्या कहा स्वास्थ्य विभाग ने?
स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव ने सभी सिविल सर्जनों को निर्देश दिया है कि संदिग्ध मरीजों की स्क्रीनिंग की जाए और उनके सैंपल को रांची के RIMS और जमशेदपुर के MGM लैब भेजा जाए। साथ ही जांच किट का ऑर्डर भी दे दिया गया है।
चीन का HMPV वायरस: भारत में दस्तक।
चीन और दूसरे देशों में वायरल बुखार और निमोनिया के मामले बढ़ रहे हैं। भारत में बेंगलुरु, नागपुर, तमिलनाडु और अहमदाबाद में HMPV के मामले सामने आए हैं। झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार ने इस पर काम शुरू कर दिया है।
स्वास्थ्य मंत्री का भरोसा:
डॉ. इरफान अंसारी ने सोशल मीडिया पर लिखा,
“मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में राज्य किसी भी स्वास्थ्य आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार है। फिलहाल कोई बड़ी चिंता की बात नहीं है, लेकिन अतिरिक्त सावधानी ज़रूरी है।
एहतियात बरतें:
भीड़भाड़ वाले इलाकों में मास्क पहनें।
5 साल से छोटे बच्चों और 70 साल से ऊपर के बुजुर्गों का खास ख्याल रखें।
अस्पतालों में बेड और ऑक्सीजन की सप्लाई सुनिश्चित की जा रही है
झारखंड तैयार है!
सरकार ने कहा है, “हम हर स्थिति से निपटने को तैयार हैं। कृपया पैनिक न करें। बस सावधानी बरतें।”
सतर्क रहें, सुरक्षित रहें।