
झारखंड के प्रशासनिक गलियारों में इस समय प्रोन्नति का दौर चल रहा है। राज्य सरकार ने एक दर्जन से अधिक आईएएस अधिकारियों को प्रोन्नति प्रदान की है। इनमें अजय कुमार सिंह और डॉ. नितिन मदन कुलकर्णी को अपर मुख्य सचिव के रैंक में प्रोन्नति दी गई है। इसके अलावा, 13 अधिकारियों को विशेष सचिव के रैंक में पदोन्नत किया गया है।
विशेष सचिव के रैंक में शामिल ये अधिकारी.
रविशंकर शुक्ला, नेहा अरोड़ा, संदीप सिंह, संजीव कुमार बेसरा, अजयनाथ झा, अक्षय कुमार सिंह, मनमोहन प्रसाद, कुमुद सहाय, रविरंजन, शशि भूषण मेहरा, प्रदीप तिग्गा, पूनम प्रभावती, और मनोहर मरांडी को इस सूची में शामिल किया गया है। फिलहाल सभी अधिकारी अपने वर्तमान पदस्थापना स्थलों पर ही काम करेंगे।
जनवरी में नई तैनाती की संभावना.
नव प्रोन्नत आईएएस अधिकारियों को जनवरी 2024 में नई जगहों पर तैनात किया जाएगा। राज्य सरकार ने संकेत दिया है कि गैर-प्रशासनिक सेवाओं से भी सात अधिकारियों को आईएएस में प्रोन्नति दी जाएगी, जिसके लिए 21 नाम यूपीएससी को भेजे गए हैं।
केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटेंगे एमएस भाटिया.
झारखंड कैडर के 1993 बैच के आईपीएस अधिकारी एडीजी एमएस भाटिया जनवरी में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से वापस लौटने वाले हैं। फिलहाल वे सीआरपीएफ में आइजी एडमिन के रूप में कार्यरत हैं। राज्य सरकार ने पहले ही उन्हें एडीजी रैंक पर प्रोफार्मा प्रोन्नति प्रदान की थी। उनकी वापसी के बाद डीजी रैंक में प्रोन्नति दी जाएगी।
डीजी रैंक में कौन-कौन होंगे शामिल?
राज्य में जनवरी 2024 में डीजी के तीन पद खाली होने जा रहे हैं। इनमें 1989 बैच के अजय कुमार सिंह, 1992 बैच के आरके मल्लिक, और 1993 बैच के मुरारी लाल मीणा के नाम शामिल हैं। संभावना है कि 30 साल की सेवा पूरी कर चुके अधिकारी इन पदों को भरने के लिए चुने जाएंगे। एमएस भाटिया के साथ
संपत मीणा की भी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से वापसी की संभावना जताई जा रही है। राज्य प्रशासनिक सेवा से आईएएस और आईपीएस अधिकारियों की प्रोन्नति ने प्रशासनिक हलकों में नई ऊर्जा का संचार किया है। सभी की नजरें अब जनवरी 2024 पर टिकी हैं, जब तैनाती और नई जिम्मेदारियां तय होंगी।