परवेज़ आलम
GIRIDIH : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा है कि झारखंड के पहले चरण के मतदान मे ही इंडिया गठबंधन का सफाया हो गया है । उन्होने ने जोर देकर कहा कि इस चुनाव में झारखंड में भाजपा की सरकार बनना तय हो गया है । श्री शाह गरुवार को गिरिडीह में एक महती चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे ,जहां उन्होंने भाजपा उम्मीदवार निर्भय शाहबादी के लिए समर्थन की अपील की। श्री शाह कल्पना सोरेन के गढ़ गांडेय मे भी खूब गरजे ।
उन्होंने झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) पर आरोप लगाते हुए कहा कि जेएमएम घुसपैठियों का समर्थन कर राज्य के आदिवासी और पिछड़े वर्ग का अपमान कर रही है। शाह ने कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार यदि सत्ता में आती है तो मुसलमानों के लिए आरक्षण लाएगी, जिससे ओबीसी, दलित और आदिवासी आरक्षण में कटौती होगी। उन्होंने जनता से पूछा कि क्या वे इस कटौती के लिए सहमत हैं। शाह ने विश्वास दिलाया कि भाजपा कभी भी ओबीसी वर्ग का आरक्षण कम नहीं होने देगी।
शाह ने झारखंड की समृद्ध प्राकृतिक संपदा का जिक्र करते हुए कहा कि राज्य में कोयला, खनिज और अन्य संसाधनों की कोई कमी नहीं है, लेकिन भ्रष्टाचार के कारण झारखंड के लोग गरीब हैं। उन्होंने जनता से भाजपा के पक्ष में मतदान करने का आग्रह किया और भरोसा दिलाया कि भाजपा सत्ता में आने पर झारखंड में रोजगार के अवसर बढ़ाएगी, जिससे यहां के युवाओं को काम की तलाश में बाहर नहीं जाना पड़ेगा।
उन्होंने झामुमो सरकार पर घुसपैठियों का समर्थन करने का आरोप लगाया और कहा कि ये घुसपैठिए आदिवासी बच्चियों से शादी करके उनकी जमीन हड़प रहे हैं। शाह ने वादा किया कि भाजपा सत्ता में आने पर इस पर सख्त कानून बनाएगी और जमीन हड़पने वालों के खिलाफ कड़े कदम उठाएगी। शाह ने जनता से अपील की कि भाजपा की सरकार को मौका दें ताकि राज्य का विकास हो और झारखंड के लोगों का भविष्य सुरक्षित हो सके। सभा मे भाजपा उम्मीदवार निर्भय शाहबादी, छाईशगढ़ के डिप्टी सीएम, सांसद दीपक प्रकाश, भाजपा के कार्यकारी अधयक्ष रवीन्द्र राय, सांसद प्रतिनिधि दिनेश यादव, सुरेन्द्र बर्मन सहित कई भाजपा नेता उपस्थित थे ।
0:00