
RANCHI:झारखंड के 59 हजार पारा शिक्षकों के लिए नये साल की शुरुआत खुशखबरी लेकर आई है। राज्य सरकार ने इन सहायक अध्यापकों के मानदेय में 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी की घोषणा की है। जनवरी 2025 से लागू होने वाली इस बढ़ोतरी से पारा शिक्षकों को उनके श्रेणी और योग्यता के आधार पर अलग-अलग मानदेय मिलेगा।
बढ़ा हुआ मानदेय: जानिए, किसे कितना मिलेगा
कक्षा 6 से 8 तक (TET पास शिक्षक):
अब तक: ₹24,300
जनवरी 2025 से: ₹25,200
कक्षा 1 से 5 तक (TET पास शिक्षक):
अब तक: ₹22,680
जनवरी 2025 से: ₹23,530
प्रशिक्षित शिक्षक (कक्षा 6 से 8 तक):
अब तक: ₹19,656
जनवरी 2025 से: ₹20,384
आकलन परीक्षा पास शिक्षक (कक्षा 6 से 8 तक):
अब तक: ₹21,008
जनवरी 2025 से: ₹21,788
प्रशिक्षित शिक्षक (कक्षा 1 से 5 तक):
अब तक: ₹18,144
जनवरी 2025 से: ₹18,816
आकलन परीक्षा पास शिक्षक (कक्षा 1 से 5 तक):
अब तक: ₹19,392
जनवरी 2025 से: ₹20,112
आने वाले तीन साल का खाका तैयार
स्कूली शिक्षा विभाग ने 2027 तक पारा शिक्षकों के लिए मानदेय वृद्धि की योजना तय कर दी है। इससे पारा शिक्षकों को भविष्य की स्पष्टता और आर्थिक स्थिरता मिलेगी।
मानदेय की गणना: किस आधार पर हो रही है?
पारा शिक्षकों के मासिक मानदेय की गणना आकलन परीक्षा के परिणाम (29 सितंबर 2023) के आधार पर की गई है। इससे यह सुनिश्चित हो रहा है कि मानदेय में पारदर्शिता बनी रहे।
सरकार का यह कदम पारा शिक्षकों के योगदान को मान्यता देने और उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार लाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल माना जा रहा है। पारा शिक्षकों ने इसे नए साल का शानदार तोहफा बताया है और अपने शिक्षण कार्य को और अधिक समर्पण के साथ आगे बढ़ाने का वादा किया है।
झारखंड सरकार के इस निर्णय से राज्य के शिक्षा क्षेत्र में सकारात्मक बदलाव की उम्मीद की जा रही है।