
परवेज़ आलम की रिपोर्ट…………………
झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफ़ान अंसारी ने विश्व कैंसर दिवस के मौके पर राज्यवासियों को कई बड़ी सौगातों की घोषणा की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जल्द ही रिम्स-2 की आधारशिला रखेंगे। इसके साथ ही, राज्य को 300 नए एंबुलेंस मिलने जा रहे हैं, जिससे मरीजों को समय पर अस्पताल पहुंचाने में मदद मिलेगी। गांवों में सहिया बहनों को बाइक एंबुलेंस देने का भी फैसला किया गया है, ताकि वे जरूरतमंद मरीजों को जल्द से जल्द अस्पताल तक पहुंचा सकें।
डॉ. इरफान अंसारी ने कहा कि झारखंड सरकार का लक्ष्य स्वस्थ झारखंड बनाना है। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि राज्य सरकार स्वास्थ्य की गारंटी लेगी, ताकि किसी भी मरीज को पैसे या संसाधनों की कमी के कारण इलाज से वंचित न रहना पड़े। डॉ. इरफ़ान अंसारी ने यह घोषणाएं विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर की, जब वे झारखंड राज्य में सामान्य कैंसर के वृहत रूप से स्क्रीनिंग कार्यक्रम का उद्घाटन कर रहे थे।
राज्य में बनेगा अपना कैंसर हॉस्पिटल.
स्वास्थ्य मंत्री ने घोषणा की कि झारखंड में जल्द ही अपना कैंसर हॉस्पिटल स्थापित किया जाएगा। इससे राज्य के मरीजों को इलाज के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा और आर्थिक बोझ भी कम होगा। उन्होंने कहा कि झारखंड में कैंसर के मामलों की बढ़ती संख्या को देखते हुए यह एक अत्यंत आवश्यक कदम है।
कैंसर की रोकथाम के लिए बड़ा कदम.
डॉ. अंसारी ने सादा पान मसाला की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि राज्य में पान मसाला की बिक्री पूरी तरह बंद होगी और इसका उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही, उन्होंने मोबाइल रेडिएशन से होने वाले खतरे को लेकर भी जागरूक किया और लोगों से आग्रह किया कि सोते समय मोबाइल फोन को सिर से दूर रखें।
राज्य में 5 नए सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल.
उन्होंने यह भी ऐलान किया कि राज्य में 5 नए सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल बनाए जाएंगे, जिससे हर जिले में आधुनिक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सकेंगी। इसके अलावा, 5 नए ट्रीटमेंट प्लांट स्थापित किए जाएंगे, जिससे स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाया जा सकेगा।
डॉ. अंसारी ने डॉक्टरों को भी संदेश दिया कि चिकित्सा सेवा को बिजनेस न बनाएं बल्कि इसे सेवा का जरिया मानें। उन्होंने कहा कि सरकारी अस्पतालों में भी बेहतर सुविधाएं मौजूद हैं, लेकिन डॉक्टर निजी अस्पतालों की ओर झुकाव रखते हैं। उन्होंने आग्रह किया कि डॉक्टर सरकारी अस्पतालों में भी पूरी ईमानदारी से सेवा दें।
42 हज़ार सहिया बहनों को मिलेगा लेटेस्ट टैब.
राज्य सरकार 42,000 सहिया बहनों को लेटेस्ट टैबलेट देने जा रही है, जिससे वे स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर तरीके से आम जनता तक पहुंचा सकें। उन्होंने कहा कि अगर कैंसर के किसी मरीज की जानकारी मिले, तो सहिया बहनें तुरंत सूचना दें, ताकि समय रहते मरीज का इलाज शुरू किया जा सके।
गर्भवती महिलाओं को मिलेगी मुफ्त जांच और अल्ट्रासाउंड.
स्वास्थ्य मंत्री ने ऐलान किया कि गर्भवती महिलाओं के अल्ट्रासाउंड की सुविधा मुफ्त कर दी जाएगी। इसके साथ ही, सरकार झारखंड वासियों को मुफ्त दवाएं और मुफ्त जांच भी मुहैया कराएगी।
उन्होंने निजी अस्पतालों को चेतावनी देते हुए कहा कि किसी भी मरीज की मौत होने पर अस्पतालों को उनके परिजनों पर बिल का दबाव नहीं बनाना चाहिए, बल्कि बिल माफ करने की पहल करनी चाहिए।