परवेज़ आलम
जयराम महतो की पार्टी JLKM का एक विकेट आज और गिर गया। गांडेय विधानसभा से JLKM के उम्मीदवार रिजवान क्रांतिकारी ने आज पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा देकर झारखंड मुक्ति मोर्चा का दामन थाम लिया । आपको बता दें कि गांडेय वह सीट है जहां से हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना मुर्मू सोरेन उम्मीदवार है । बीते दिनों ही JLKM के उम्मीदवार रिजवान क्रांतिकारी ने यहां से अपना नामांकन दाखिल किया था और स्कूटनी के बाद उनका नामांकन पत्र भी स्वीकृत कर लिया गया था लेकिन अचानक आज यह खबर आई की JLKM के उम्मीदवार रिजवान क्रांतिकारी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से रांची में मिले और झारखंड मुक्ति मोर्चा में शामिल हो गए । खबर है कि रिजवान क्रांतिकारी को झारखंड मुक्ति मोर्चा में शामिल कराने में गांडेय के पूर्व विधायक और मौजूदा राज्यसभा सांसद डॉक्टर सरफराज अहमद की अहम भूमिका रही है हालांकि डॉक्टर सरफराज अहमद ने THE NEWS POST4U से बातचीत में सीधे तौर पर तो नहीं माना कि उनके प्रयास से यह हुआ है लेकिन सूत्रों का कहना है कि डॉक्टर अहमद पूरी ताकत और जोर लगा कर कल्पना मुर्मू सोरेन के चुनाव में आने वाली हर रुकावट को हटाने का बड़ा तेजी से कर रहे हैं और भी कुछ मुस्लिम उम्मीदवार हैं,जो समझा जा रहा है कि डॉक्टर अहमद के प्रयास से नामांकन की वापसी के अंतिम दिन, वह भी नामांकन वापस ले सकते हैं ताकि कल्पना मुर्मू सोरेन के चुनाव में किसी तरह का कोई अड़ंगा न रहे। खास तौर पर मुस्लिम मतदाताओं में कोई भरम की स्थिति पैदा ना हो और आदिवासी और मुस्लिम वोटो के अलावा पिछड़ों का मत लेकर कल्पना मुर्मू सोरेन प्रचंड बहुमत के साथ विधानसभा पहुंच सके।