
GIRIDIH : JMM के जिला उपाध्यक्ष फरदीन इम्तियाज अहमद लगतार गांडेय विधानसभा क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं और गांडेय विधानसभा प्रत्याशी श्रीमती कल्पना मुर्मू सोरेन के पक्ष मे लोगों से मतदान की अपील कर रहे हैं । श्री अहमद बता रहे हैं कि जो कम 20 वर्षों मे इलाके मे नहीं हुई थी वो काम कल्पना जी ने महज 5 माह के कार्यकाल मे करके दिखा दिया और अगर उन्हे 5 वर्षों तक काम करने का अवसर मिला तो पूरे विधान सभा कि तकदीर और तस्वीर बदल जाएगी । श्री अहमद हेमंत सोरेन के कार्यकाल मे हुये काम की फेहरिस्त भी गिनाते हैं । श्री अहमद जहां भी जा रहे हैं लोग खुद ब खुद सैकड़ों की तादाद मे जमा हो जा रहे हैं । श्री अहमद मोटर साइकल से गाँव गाँव का दौरा कर रहे हैं । बाँकीकला पंचायत के गई गांव मैं बाँकीकला, माथासेर, सलैया , करमई, शिबुवाडीह सहित कई इलाकों मे लोग इनकी नुक्कड़ सभाओं मे जमा हो कर फरडीन की बातें गौर से सुनते हैं और वादा कर रहे हैं कि गांडेय विधानसभा से श्रीमती कल्पना मुर्मू सोरेन को भारी मातों से विजयी बनयेंगे और झारखंड मे इंडिया गठबंधन की सरकार बनाएँगे ।