गिरिडीह जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष सह बेंगाबाद प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष मो शमीम साहब के उपस्थिति होकर जेएमएम युवा नेता मो आलम के नेतृत्व में गांडेय प्रखंड पंचायत Dokidih के ग्राम गिरनिया में इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी श्री मति कल्पना मुर्मू सोरेन के पक्ष में रात्रि चौपाल लगाया गया । श्री मति कल्पना मुर्मू सोरेन को भारी मतों से जीताने के लिए युवाओं को घर घर जा कर सरकार के द्वारा जो योजना जैसे मईया सम्मान योजना, बिजली माफी, केसीसी लॉन माफी, अबुवा आवास, 200 यूनिट बिजली मुफ्त ईत्यादि योजना की जानकारी हर गांव में प्रचार प्रसार कर के ज्यादा से ज्यादा वोट दे कर भारी मतों से जीताने के लिए मेहनत करना है । मौके पर मौजूद वार्ड प्रतिनिधि मौहम्मद नेजाम, मो इरशाद , मो अलीम , मो मेराज, मो शमशेर, मो मन्नान ,मो सब्बीर , मो आरिफ ,मो वाहिद , मो लड़न ,मो समीर,मो अमजद,मो सकलेन,मो ताहिर, मो जाहिर, मो साहबान व मो ताज उपस्थित थे।
0:00