परवेज़ आलम
GIRIDH : झारखंड में हो रहे विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण को लेकर है। राज्य के गिरिडीह ज़िले के पीरटांड़ और बोकारो जिले के उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र बेरमो अनुमंडल में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) से जुड़े नक्सलियों ने पोस्टर चिपकाकर मतदान का बहिष्कार करने की धमकी दी है। पुलिस को जैसे ही यह जानकारी मिली पुलिस ने पोस्टर उखाड़ फेंक दिया आर पुलिस नक्सलियों द्वारा चिपकाए गए पोस्टर मामले की जांच कर रही है। विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन लगातार शांतिपूर्ण चुनाव कराने की कोशिश मे जुटा है। जबकि नक्सली संगठन द्वारा गिरिडीह ज़िले के पीरटांड़ थाना के पालगंज मोड, बेरमो अनुमंडल में व पेक नारायणपुर थाना क्षेत्र के साडूवेरा रोड में पोस्टर के जरिए लोगों से मतदान का बहिष्कार करने की अपील की है।आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। कथित नक्सलियों के पोस्टर से इन क्षेत्रों में चुनाव पर कोई खास प्रभाव नहीं पड़ेगा। नक्सलियों ने पोस्टर में कहा है कि वोट मांगने आने वालों को वापस लौटा दें। पोस्टर में लिखा है वोट क्यों ? जल, जंगल और जमीन से बेदखल करने के लिए खिलाफ वोट का बहिष्कार करें। पोस्टर के माध्यम से नक्सलियों ने भारतीय जनता पार्टी को फासीवादी व्यवस्था का पोषक बताया है। कहा है कि किसान विरोधी कृषि कानून, मजदूर विरोधी श्रम कानून बनाने वाले फासीवादी भाजपा को पहचानो। वोट मांगने आए तो मार भगाओ। बता दे की नक्सली पिछले कई सालों से वोट बहिष्कार का नारा देती आई है पर हाल के सालों मे वोटर पर इसका कोई खास असर नहीं दिखा है और नक्सली क्षेत्र मे जाम कर मतदान हुआ है ।
0:00