
RANCHI : कांग्रेस नेता प्रदीप यादव ने कहा कि पार्टी को राहुल गांधी के नेतृत्व में जिस लड़ाई को पूरे देश में मजबूती से आगे बढ़ाना है, वह उनकी पहली प्राथमिकता होगी। उन्होंने संगठन को सशक्त बनाने और पार्टी के विचारों को घर-घर तक पहुंचाने का आह्वान किया। यादव ने दिल्ली में बैठी केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए इसे जनविरोधी और देशविरोधी करार दिया। उन्होंने कहा, “ऐसी सरकार को सत्ता से बेदखल करना हमारा मकसद है। तमाम विधायकों और नेताओं के साथ मिलकर एक ठोस रोडमैप तैयार करेंगे ताकि आगामी चुनावों में सफलता सुनिश्चित हो सके।”
प्रदीप यादव: कांग्रेस विचारधारा को हर घर तक पहुंचाने का संकल्प।
प्रदीप यादव ने जोर देकर कहा कि संगठन को मजबूत करना और कांग्रेस के विचारों को जनता तक पहुंचाना उनकी जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा, “परिश्रम करने वालों के लिए रास्ते खुद-ब-खुद बनते हैं। अगर ईमानदारी से काम किया जाए, तो सफलता जरूर मिलती है। हमारा उद्देश्य देश को एक मजबूत विकल्प देना है।”
राजेश कच्छप ने जताया शीर्ष नेतृत्व का आभार।
कांग्रेस विधायक दल के उपनेता राजेश कच्छप ने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का धन्यवाद करते हुए कहा, “मुझे जो जिम्मेदारी मिली है, वह सरकार और पार्टी के बीच समन्वय स्थापित करने की है। मैं इस पर पूरी निष्ठा से खरा उतरने की कोशिश करूंगा। पार्टी कार्यकर्ताओं के सहयोग से सरकार की योजनाओं को धरातल पर लाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।”
प्रदीप यादव के अनुभव पर भरोसा।
राजेश कच्छप ने प्रदीप यादव के अनुभव की सराहना करते हुए कहा, “उन्हें संसदीय कार्य प्रणाली का लंबा अनुभव है। उनके साथ मिलकर डिप्टी सीएलपी के तौर पर जिम्मेदारी निभाऊंगा और कार्यकर्ताओं की अपेक्षाओं के अनुरूप तालमेल बनाकर काम करूंगा।”
नेतृत्व के फैसले पर खुशी।
पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा, “पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने अनुभवी नेता प्रदीप यादव को विधायकों की कमान सौंपकर संगठन और सरकार के बीच बेहतर समन्वय की नींव रखी है। साथ ही, राजेश कच्छप को सहयोगी बनाना कार्यकर्ताओं के मनोबल को ऊंचा करने वाला फैसला है।”
कांग्रेस ने संगठन को मजबूत करने और जनता के बीच अपनी जगह बनाने के लिए एक ठोस रणनीति तैयार की है।