
रांची: झारखंड की राजधानी रांची में एक नई आपातकालीन मोचन प्रणाली की शुरुआत की गई है, जिससे नागरिक किसी भी दुर्घटना या अपराध की सूचना महज एक बटन दबाकर दे सकेंगे। इस पहल की जानकारी एक अधिकारी ने सोमवार को दी।
महत्वपूर्ण स्थानों पर लगे ‘आपातकालीन कॉल बॉक्स’
‘रांची स्मार्ट सिटी कॉरपोरेशन’ द्वारा शहर के प्रमुख चौराहों पर अत्याधुनिक संचार प्रणाली से लैस ‘आपातकालीन कॉल बॉक्स’ स्थापित किए गए हैं। इन बॉक्सों को पीले रंग में रंगा गया है और इनमें एक प्रमुख लाल बटन लगा हुआ है।
बिना मोबाइल के सीधे मदद का विकल्प
एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, अब लोग आपात स्थिति में बिना मोबाइल फोन या किसी नंबर को याद किए बिना भी सीधे सरकारी एजेंसियों से संपर्क कर सकते हैं।
आपातकाल में तुरंत सहायता
विज्ञप्ति में बताया गया कि यदि कोई दुर्घटना या अपराध घटित होता है, तो व्यक्ति लाल बटन दबाकर सीधे ‘कमांड कंट्रोल सेंटर’ से जुड़ सकता है। इसके बाद, पुलिस और संबंधित एजेंसियां तुरंत सहायता के लिए मौके पर पहुंच जाएंगी। इस सुविधा से रांची के नागरिकों को बड़ी राहत मिलेगी।
50 महत्वपूर्ण स्थानों पर हुई स्थापना
इस नई प्रणाली के तहत कांके रिंग रोड, सहजानंद चौक, शनि मंदिर चौक, हमरू चौक, अरगोड़ा चौक और सुजाता चौक सहित कुल 50 प्रमुख चौराहों पर कॉल बॉक्स लगाए गए हैं। इससे शहर के लोग किसी भी आपात स्थिति में प्रशासन तक अपनी बात सीधे पहुंचा सकेंगे, जिससे अपराध नियंत्रण में भी मदद मिलेगी।