
क्लब यात्री शेड का उद्घाटन और सामाजिक सेवाओं की पेश की मिशाल
चंदन पांडे की रिपोर्ट……………
गिरिडीह: इनर व्हील क्लब गिरिडीह ने अपने सामाजिक कार्यों की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए, डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन अलकनंदा बख्शी के आधिकारिक दौरे के अवसर पर पपरवाटांड़ में एक और यात्री शेड का उद्घाटन किया। यह शेड शहर में क्लब द्वारा बनाया गया पाँचवाँ यात्री शेड है, जो यात्रियों को छाया और विश्राम का एक सुरक्षित स्थान प्रदान करेगा।
इसके साथ ही क्लब ने अपने 35वें चार्टर दिवस को भी यादगार बना दिया। इस अवसर पर रानी लक्ष्मीबाई मध्य विद्यालय में कई ज़रूरी सुविधाओं का प्रावधान किया गया। विद्यालय को असामाजिक तत्वों से सुरक्षित रखने के लिए बाउंड्री वॉल पर कंटीले तारों की घेराबंदी की गई। बच्चों की ज़रूरतों को ध्यान में रखते हुए पीने के पानी और हाथ धोने के लिए अलग-अलग नल लगाए गए। इसके अलावा, प्लंबिंग से जुड़ी समस्याओं को हल किया गया और छात्राओं के लिए सैनिटरी नैपकिन का वितरण किया गया।
इस कार्यक्रम में क्लब की कई प्रमुख सदस्या उपस्थित रहीं, जिनमें डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन अलकनंदा बख्शी, क्लब अध्यक्ष डॉक्टर रूपाश्री खैतान, वाइस प्रेसिडेंट हेमा दत्ता, सेक्रेटरी निवेदिता पोद्दार, ट्रेज़रर डॉक्टर पायल वर्मा, एडिटर सोनी कंधवे, सीजीआर रेखा तर्वे, डिस्ट्रिक्ट वाइस चेयरमैन रश्मि गुप्ता, पास्ट इंटरनेशनल एडिटर प्रभा रघुनंदन, पास्ट डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन रुही अहमद, और अन्य सदस्याएं शामिल थीं।
कार्यक्रम में शामिल होने वाले अन्य सदस्यों में आराधना, उमा, साध्वी सिंह, चित्रलेखा डे, नौशाबा अहमद, और डॉली हलधर भी थीं, जिन्होंने क्लब की सामाजिक सेवाओं में सक्रिय भूमिका निभाई।
इन प्रयासों ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि इनर व्हील क्लब गिरिडीह समाज सेवा में अग्रणी भूमिका निभा रहा है।