
गिरिडीह के मोहनपुर यज्ञ मैदान में सिद्धू कान्हु क्रिकेट प्रतियोगिता का शानदार समापन हुआ, जिसमें कुल 13 टीमों ने अपनी प्रतिभा दिखाई। फ़ाइनल में KGN टीम ने ज़ोरदार प्रदर्शन करते हुए श्री राम हार्डवेयर टीम को हराकर खिताब अपने नाम किया।
प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मान और पुरस्कार से नवाज़ा गया। विजेता टीम को ₹25,000 का चेक, जबकि उपविजेता टीम को ₹15,000 का चेक प्रदान किया गया। इस मौके पर कोडरमा सांसद प्रतिनिधि दिनेश यादव, मोहनपुर मुखिया मालती देवी और गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी के पुत्र पीयूष चौधरी ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया।
दिनेश यादव ने कहा, “खेल युवाओं में ऊर्जा और उत्साह भरने का काम करता है। इस तरह की प्रतियोगिताएं उन्हें आगे बढ़ने की प्रेरणा देती हैं।”
प्रतियोगिता को सफल बनाने वाले सभी आयोजकों को बधाई दी गई, जिनकी मेहनत से यह शानदार आयोजन संभव हो पाया।