
गिरिडीह: अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा और राष्ट्रीय यादव सेना गिरिडीह के पदाधिकारियों ने आज एक संयुक्त प्रेस बयान जारी करते हुए यादव समाज से अपील की है कि आगामी विधानसभा चुनाव में धनवार से भाकपा माले के उम्मीदवार राजकुमार यादव, गांडेय से फॉरवर्ड ब्लॉक के उम्मीदवार राजेश यादव, और बगोदर से निर्दलीय उम्मीदवार दिनेश यादव के पक्ष में मतदान करें।
महासभा और सेना के जिला अध्यक्ष एवं सचिव ने प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि इन तीन विधानसभा क्षेत्रों में यादव समाज के उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित करने के लिए समाज के हर एक वोट का महत्व है। उन्होंने कहा, “यह चुनाव यादव समाज की एकता, सम्मान और प्रतिष्ठा का प्रतीक है। इसलिए यह ज़रूरी है कि समाज के सभी लोग इन उम्मीदवारों को समर्थन देकर सामाजिक एकता को मजबूत करें।”
यादव समाज की नाराजगी
पदाधिकारियों ने एनडीए और इंडिया महागठबंधन दोनों पर नाराजगी जाहिर की। उनका कहना था कि गिरिडीह जिले की छह विधानसभा सीटों में से किसी भी गठबंधन ने यादव समाज के किसी उम्मीदवार को टिकट नहीं दिया, जबकि जिले में लगभग चार लाख यादव मतदाता हैं। इसे यादव समाज के लिए अपमानजनक बताया गया और कहा गया कि इस बार समाज को अपनी ताकत दिखानी होगी।
महासभा का निर्णय
अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा और राष्ट्रीय यादव सेना ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया है कि धनवार से राजकुमार यादव, गांडेय से राजेश यादव, और बगोदर से दिनेश यादव को पूरा समर्थन दिया जाएगा। इससे न केवल सामाजिक एकता मजबूत होगी, बल्कि यादव समाज की ताकत का एहसास भी करवाया जा सकेगा।
पदाधिकारियों की उपस्थिति
प्रेस वार्ता में यादव महासभा के जिला अध्यक्ष धनेश्वर यादव, वरीय अधिवक्ता कामेश्वर प्रसाद यादव, यादव ट्रस्ट ऑफ इंडिया के सदस्य संजय यादव, महासभा के महेश प्रसाद निराला और राजेश यादव, राष्ट्रीय यादव सेना के जिला अध्यक्ष सह प्रदेश संगठन मंत्री धर्मेंद्र यादव, और जिला सचिव इंद्रदेव यादव समेत अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित थे।
यादव महासभा ने यादव समाज के बुद्धिजीवियों, छात्रों, युवाओं, महिलाओं और बुजुर्गों से अपील की है कि वे इस चुनाव को सामाजिक सम्मान और स्वाभिमान की लड़ाई समझकर इन तीनों उम्मीदवारों को विजयी बनाएं।