झारखंड में इंडिया गठबंधन की अहम सहयोगी पार्टी, भाकपा माले, ने स्पष्ट कर दिया है कि वह राज्य की पांच सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी। यह घोषणा सोमवार को पार्टी मुख्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान की गई। पार्टी ने जिन पांच सीटों पर चुनाव लड़ने की बात कही है, उनमें बगोदर, धनवार, सिंदरी, निरसा और जमुआ शामिल हैं।
भाकपा माले के राज्य सचिव, मनोज भक्त, ने जानकारी दी कि इन पांच सीटों के अलावा पार्टी पांकी, मांडू और झरिया सीटों पर भी अपनी तैयारी कर रही है। खास बात यह है कि बगोदर से मौजूदा विधायक विनोद सिंह एक बार फिर मैदान में उतरेंगे, जबकि निरसा से अरुप चटर्जी, सिंदरी से चंद्रदेव महतो (बबलू महतो), धनवार से राजकुमार यादव और जमुआ से अशोक पासवान पार्टी के संभावित उम्मीदवार हो सकते हैं।