
गिरिडीह : झारखंड के नगर विकास, पर्यटन एवं खेलकूद मंत्री सूदिब्य कुमार सोनू ने आज गिरिडीह मे THE NEWS POST4U से खास मुलाक़ात मे अपने मंत्रालय से जुड़ी कई प्र्स्तवित योजनाओं के बारे मे बताया । मंत्री ने कहा कि झारखंड में खेल विश्वविद्यालय स्थापित करने की उनकी योजना है,जिसे अमली जामा पहनाने की कवायद तेज़ की जाएगी । उनका दावा है कि झारखंड में खेल प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। हाँकी और तीरंदाजी जैसे खेलों में राज्य के खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नाम रौशन किया है । मंत्री का वादा है कि अन्य खेलों में भी गुणवत्ता और स्वच्छ माहौल के साथ अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे।
शहरी विकास—आत्मनिर्भर नगर निगम बनाने का प्रयास
सूदिब्य कुमार सोनू ने शहरी विकास को लेकर भी बड़े बदलाव की बात की। उन्होंने कहा कि राज्य के नगर निगम, नगर पालिका और नगर परिषद केsthapaitटैक्स ढांचे की समीक्षा की जाएगी और इन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए आंतरिक स्रोत विकसित किए जाएंगे। उन्होने सवाल के जबाब मे कह कि शहरों मे ट्राफिक जाम की एक बड़ी समस्या है । इसके समधान के लिए पुलिस और निगम को संयुक्त प्रयास करने होगे और इसके लिए पहल शुरू की जाएगी।
पर्यटन से रोजगार
मंत्री ने कहा कि झारखंड में पर्यटन के क्षेत्र में असीम संभावनाओं हैं । उन्होंने कहा कि प्राकृतिक सौंदर्य के आधार पर राजस्व बढ़ाने और रोजगार सृजन का प्रयास किया जाएगा।
युवाओं के लिए रोजगार
मंत्री ने कहा कि झारखंड के युवा रोजगार के लिए बाहर जाते हैं, लेकिन पर्यटन को बढ़ावा देकर उन्हें राज्य में ही रोजगार मिले इस पर वे काम करेंगे , साथ ही रीति-रिवाजों और स्थानीय कला-संस्कृति को भी रोजगार का जरिया बनाने का प्रयास होगा ।झारखंड बदलाव की ओर बढ़ रहा है ?
मंत्री सूदिब्य कुमार सोनू जैसे युवा नेता झारखंड के विकास का नया खाका खींचने का दावा कर रहे हैं। जिससे एक उम्मीद जगी है । क्या सोनू की अगुवाई मे झारखंड वाकई खेल, पर्यटन और शहरी विकास के क्षेत्र में नई इबारत लिखेगा ?
आम जनता असरदार बदलाव की उम्मीद मे है। जिसे पूरा करने की जिम्मेवारी मंत्री जी की है
परवेज़ आलम की मंत्री सूदिब्य सोनू से खास बातचीत पर आधारित रपट