
गिरिडीह: झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण (झालसा), रांची के निर्देशानुसार गिरिडीह जिले के तीन डीएवी स्कूलों—बीएनएस डीएवी सिरसिया, श्री रामकृष्ण डीएवी सरिया और डीएवी सीसीएल—में ऑनलाइन कानूनी साक्षरता क्लब का उद्घाटन किया गया।
इस अवसर पर झारखंड हाईकोर्ट के न्यायाधीश एवं कार्यकारी अध्यक्ष झालसा, जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद ने न्याय सदन, डोरंडा से इस क्लब का वर्चुअल उद्घाटन किया। कार्यक्रम में न्यायिक अधिकारियों, पैनल अधिवक्ताओं, विद्यालय के प्रधानाध्यापक, शिक्षकगण और स्कूल प्रशासन के अधिकारियों ने भाग लिया।
उद्घाटन समारोह में मौजूद रहे सम्माननीय अतिथि
कार्यक्रम में अमित कुमार, अतिरिक्त प्रधान न्यायाधीश (कुटुंब न्यायालय), राजेश कुमार बग्गा (अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश नवम), हरिओम कुमार (अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश चतुर्थ), सुश्री सुशीला हंसदा (न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी), महबूब आलम, कुमारी रूबी, एलएडीसीएस गौरी शंकर सहाय, फैयाज अहमद, पुरुषोत्तम कुमार, रविकांत शर्मा, पैनल अधिवक्तागण मो. शाहनवाज, अमित कुमार, सूरज नयन और तृप्ति रंजना उपस्थित रहे।
छात्रों को मिलेगा कानूनी जागरूकता का लाभ
इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्रों को उनके मौलिक अधिकारों एवं कानूनी सेवाओं की जानकारी देना और समाज में न्याय की पहुंच को मजबूत करना था। सीसीएल डीएवी के छात्र पारस कुमार माजी को पेंटिंग प्रतियोगिता में राज्य स्तर पर द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर सम्मानित किया गया।
गौतलब है कि झारखंड राज्य के 72 डीएवी स्कूलों में कानूनी साक्षरता क्लब का वर्चुअल उद्घाटन किया गया है। इसके माध्यम से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण स्कूलों में नियमित रूप से कानूनी जानकारी प्रदान करेगा।
विद्यालय प्राचार्य का आभार प्रकट
बीएनएस डीएवी, गिरिडीह के प्राचार्य योगेश्वर शर्मा ने झालसा के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि यह क्लब छात्रों को कानूनी साक्षरता, मौलिक अधिकारों और कर्तव्यों की जानकारी देने में सहायक होगा। उन्होंने डालसा, गिरिडीह से अनुरोध किया कि वे विधि विशेषज्ञों की सहायता से प्रतिमाह विद्यालय में कानूनी जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करें, जिससे छात्रों को कानून की बारीकियों को समझने और भविष्य में इस क्षेत्र में करियर तलाशने का अवसर मिले।
न्यायिक साक्षरता से समाज होगा सशक्त
गिरिडीह जिले में कानूनी साक्षरता कार्यक्रम लगातार जारी हैं, जिससे छात्रों और आम नागरिकों को कानूनी प्रक्रियाओं एवं अधिकारों की जानकारी मिल रही है। आने वाले समय में ये क्लब न्यायिक जागरूकता को बढ़ावा देंगे और समाज में कानूनी ज्ञान का प्रसार करेंगे।
रिपोर्ट- चंदन पांडे