
मनमोहन की रिपोर्ट ………….
गिरिडीह के झंडा मैदान में श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग, झारखंड, रांची के तत्वावधान में ‘दत्तोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेला-2025′ का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला परिषद अध्यक्ष मुनिया देवी, उप विकास आयुक्त स्मृता कुमारी, अपर समाहर्ता विजय सिंह बिरुआ, अनुमंडल पदाधिकारी श्रीकांत यशवंत विस्पुटे और जिला नियोजन पदाधिकारी मो. इमरान फारूकी ने दीप प्रज्वलित कर मेले का शुभारंभ किया।
इस रोजगार मेले में बड़ी संख्या में शिक्षित बेरोजगार युवक-युवतियों ने भाग लिया। कुल 27 प्रतिष्ठानों और कंपनियों ने इसमें शिरकत की, जिनमें FACTORYKAAM (New Delhi), 2 COMS CONSULTING PVT LTD (Kolkata), MRF LTD (Telangana), COBRA LINE SECURITY & SERVICES PVT LTD (Giridih) शामिल थीं। इस मेले में कुल 145 अभ्यर्थियों का अंतिम रूप से चयन किया गया, जिनमें से 10 युवाओं को मौके पर ही विशिष्ट अतिथियों द्वारा ऑफर लेटर सौंपे गए। वहीं, अन्य 379 अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट किया गया, जिन्हें आगे की प्रक्रिया के बाद चयनित किया जाएगा।
युवाओं के भविष्य को संवारने की पहल.
उप विकास आयुक्त स्मृता कुमारी ने रोजगार मेले की सफलता पर प्रसन्नता जताते हुए कहा कि गिरिडीह के युवाओं को बेहतर से बेहतर रोजगार के अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से ऐसे आयोजनों की निरंतरता बनी रहेगी। उन्होंने कहा कि बड़ी-बड़ी कंपनियों को जिले में आमंत्रित कर यहां के प्रतिभाशाली युवाओं को रोजगार दिलाने का प्रयास किया जा रहा है। इससे न केवल युवाओं का भविष्य उज्ज्वल होगा, बल्कि उनका आत्मविश्वास भी बढ़ेगा।
उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि जो अभ्यर्थी इस बार चयनित नहीं हो सके, उन्हें निराश होने की आवश्यकता नहीं है। जिला प्रशासन लगातार ऐसे रोजगार मेलों का आयोजन करेगा, जिससे अधिक से अधिक युवाओं को सुनहरे भविष्य की राह मिले।
इस अवसर पर जिला नियोजन पदाधिकारी मो. इमरान फारूकी के नेतृत्व में रोजगार मेला का सफल आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि भविष्य में भी बेरोजगार युवाओं के लिए इस तरह के मेले आयोजित किए जाते रहेंगे, ताकि अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार के अवसर मिल सकें।
“दत्तोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेला-2025″ ने न केवल सैकड़ों युवाओं को रोजगार दिलाने की दिशा में एक अहम कदम है , बल्कि जिले में रोजगार सृजन के नए द्वार भी खोले।