रांची: निजी एफएम रेडियो के विस्तार के तीसरे चरण के तहत, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने भारत के 234 शहरों में 730 नए चैनलों की शुरुआत की मंजूरी दी है। इन चैनलों के लिए होने वाली ई-ऑक्शन को लेकर जागरूकता फैलाने के लिए आज मंत्रालय के अधिकारियों और झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्यों के बीच एक बैठक आयोजित की गई। चैंबर महासचिव आदित्य मल्होत्रा की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में मंत्रालय की ओर से विभिन्न शहरों और कस्बों में निजी एफएम चैनल शुरू करने के निर्णय पर चर्चा की गई।
इस विस्तार के तहत झारखंड के विभिन्न शहरों में कई चैनल शुरू होंगे: बोकारो में 3, देवघर में 3, धनबाद में 4, गिरिडीह में 3, हजारीबाग में 3, और मेदिनीनगर में 3। ई-ऑक्शन की प्रक्रिया 14 अक्टूबर से शुरू हो चुकी है, और आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 18 नवंबर है। केवल 2013 या 1956 के कंपनी अधिनियम के तहत पंजीकृत कंपनियां ही आवेदन करने के योग्य होंगी।
महासचिव मल्होत्रा ने बताया कि 234 नए स्थानों में निजी एफएम रेडियो की शुरुआत से उन क्षेत्रों में एफएम सेवाओं की बढ़ती मांग पूरी होगी, जहां अभी तक निजी एफएम प्रसारण की सुविधा नहीं थी। इसके अलावा, इन चैनलों की शुरुआत से रोजगार के नए अवसर उत्पन्न होंगे और स्थानीय भाषा, संस्कृति को बढ़ावा मिलेगा, साथ ही सरकार की “वोकल फॉर लोकल” पहल को भी समर्थन मिलेगा।
सह-सचिव विकास विजयवर्गीय और नवजोत अलंग ने बताया कि स्वीकृत शहरों में से कई आकांक्षी जिले और वामपंथी उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र हैं। इन क्षेत्रों में एफएम रेडियो चैनलों की स्थापना से सरकार की पहुंच और मजबूत होगी। चैंबर ने इस पहल में अपना पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया है और बोकारो, देवघर, धनबाद, गिरिडीह, हजारीबाग, और मेदिनीनगर के स्टेकहोल्डर्स को ई-ऑक्शन प्रक्रिया में शामिल होने के लिए जागरूक करेगा।