
RANCHI : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मंगलवार को इंडिया गठबंधन के प्रतिनिधिमंडल के साथ राजभवन पहुंचे। उन्होंने राज्यपाल से मुलाकात कर नई सरकार बनाने का दावा पेश किया।
राजभवन में बैठक के बाद हेमंत सोरेन ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा, “इंडिया गठबंधन की ओर से नई सरकार के गठन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। हमने वर्तमान सरकार से इस्तीफा देते हुए आगामी सरकार बनाने का प्रस्ताव राज्यपाल को सौंपा है। अब अगली कार्यवाही की तैयारी की जाएगी।”
हेमंत सोरेन ने यह भी घोषणा की कि नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह 28 नवंबर, गुरुवार को मोरहाबादी मैदान में आयोजित किया जाएगा। हालांकि, मंत्रीमंडल के गठन पर उन्होंने कोई जानकारी नहीं दी।
इस राजनीतिक घटनाक्रम से झारखंड में सत्ता परिवर्तन का मार्ग प्रशस्त हो गया है। अब सभी की नजरें नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह और कैबिनेट के गठन पर टिकी हैं।