रांची : सिमडेगा में राहुल गांधी ने गरजते हुए कहा कि सिमडेगा में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा कि इस चुनाव में इंडिया गठबंधन संविधान की रक्षा के लिए प्रयासरत है, जबकि बीजेपी संविधान को खत्म करना चाहती है। कांग्रेस और महागठबंधन का उद्देश्य है कि समाज में समानता बनी रहे और देश संविधान के अनुसार चले, जबकि बीजेपी इसके विपरीत सोचती है।
राहुल गांधी ने अपने संबोधन में कहा कि संविधान में आदिवासी, दलित, और पिछड़े वर्ग की सुरक्षा का प्रावधान है, लेकिन बीजेपी इसे खत्म कर बिरसा मुंडा की सोच, बाबा साहब अंबेडकर और महात्मा गांधी के विचारों को दबाना चाहती है। उन्होंने याद दिलाया कि बिरसा मुंडा ने आदिवासियों के जल, जंगल, और जमीन की रक्षा के लिए संघर्ष किया था, लेकिन बीजेपी आदिवासियों को ‘वनवासी’ कहती है ताकि उनके अधिकारों को सीमित कर सके। कांग्रेस आदिवासियों को उनके स्थान का पहला मालिक मानती है और इसीलिए उन्हें ‘आदिवासी’ कहती है। उनका मानना है कि आदिवासियों का जल, जंगल और जमीन पर पहला अधिकार है।
राहुल गांधी ने जोर देते हुए कहा कि संविधान में ‘वनवासी’ शब्द कहीं नहीं है; संविधान के निर्माता आदिवासियों के अधिकारों की रक्षा करना चाहते थे। यह चुनाव संविधान और आदिवासियों के अधिकारों की सुरक्षा के लिए है। एक ओर वो लोग हैं जो आपका सम्मान करते हैं, और दूसरी ओर वो हैं जो आपके अधिकार छीनना चाहते हैं, जिसमें बीजेपी, आरएसएस, अडानी, और अंबानी शामिल हैं।
।