Ranchi: झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर राज्य के दूरस्थ और नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षित और सुगम मतदान प्रक्रिया के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। चुनाव आयोग ने दुर्गम क्षेत्रों में मतदानकर्मियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से उन्हें मतदान केंद्रों पर दो दिन पहले ही भेजने का प्रबंध किया है। सोमवार को झारखंड के विभिन्न जिलों से विशेष रूप से नक्सल प्रभावित और कठिन भौगोलिक क्षेत्रों में स्थित मतदान केंद्रों पर कर्मचारियों को बीएसएफ के हेलीकॉप्टरों से पहुंचाया गया। इन क्षेत्रों में सुरक्षा एक अहम मुद्दा है, क्योंकि नक्सली इलाकों में लैंडमाइंस बिछाकर सुरक्षाबलों को निशाना बनाने का खतरा बना रहता है। हालांकि, राज्य में नक्सल गतिविधियों में पिछले कुछ वर्षों में कुछ कमी आई है, फिर भी पश्चिमी सिंहभूम जैसे इलाकों में स्थिति अब भी संवेदनशील बनी हुई है।
मतदानकर्मियों को रवाना करने से पहले उन्हें ईवीएम, वीवीपैट और अन्य जरूरी चुनाव सामग्री उपलब्ध कराई गई, ताकि वे समय पर मतदान केंद्रों पर पहुंच सकें और किसी भी बाधा के बिना चुनाव प्रक्रिया पूरी कर सकें। राज्य के पश्चिमी सिंहभूम, लातेहार, लोहरदगा, गुमला और गढ़वा जैसे दूरदराज के इलाकों में कुल 225 मतदान केंद्र हैं, जहां मतदानकर्मी पहले ही भेज दिए गए हैं, ताकि किसी भी आपात स्थिति से निपटा जा सके।
चुनाव आयोग ने यह भी सुनिश्चित किया है कि चुनाव संपन्न होने के बाद मतदानकर्मियों की सुरक्षित वापसी के इंतजाम किए जाएंगे, ताकि वे बिना किसी खतरे के अपने घर लौट सकें।
0:00