
परवेज़ आलम
GIRIDIH: गिरिडीह विधानसभा से भाजपा उम्मीदवार निर्भय कुमार शाहाबादी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए लगातार प्रयासरत हैं । उन्होंने कहा कि मोदी सरकार महिलाओं के जीवन को बेहतर बनाने के लिए आवास, मुफ्त राशन, 5 लाख तक की स्वास्थ्य बीमा जैसे सुविधाएं दे रही है। इसके साथ ही झारखंड की महिलाओं के लिए “गो गो दीदी” योजना की भी घोषणा की, जिसके तहत सरकार बनने पर हर महीने 11 तारीख को महिलाओं के बैंक खातों में 2100 रुपये भेजे जाएंगे ताकि उन्हें घरेलू कार्यों में सहूलियत मिल सके।श्री शाहाबादी गिरिडीह विधानसभा के पूर्वी क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों जैसे हरसिंगरायडीह राय टोला, हरसिंगरायडीह रजक टोला, हरसिंगरायडीह हरिजन टोला, भोरंडीहा, अजीडीह, उदनाबाद, कोलमारा, बरमसिया, जाम्बाद पानी टंकी, जाम्बाद हरिजन टोला, विश्वासडीह, तुरूकडीहा, गांधी श्रीरामपुर, देवानटोला, बग जोबरा, पुरना नगर आदि इलाकों ने जनसम्पर्क अभियान कर रहे थे । उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा की योजनाओं में मोदी जी की गारंटी होती है, और यह पूरी की जाती है। वहीं, विपक्षी गठबंधन पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार ने अपने किए गए वादों में से एक भी पूरा नहीं किया है। जनता अब झूठे वादों से ऊब चुकी है और भाजपा की गारंटी को समर्थन दे रही है। इस अवसर पर भाजपा नेता अनूप सिन्हा, सीताराम वर्मा, दीपक पंडित, महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष संगीता सेठ, सौरभ सिन्हा और अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे। उदनाबाद में मधु कुमारी के नेतृत्व में कई महिलाओं ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।