GIRIDIH : आज़ाद समाज पार्टी के नेता और सांसद चंद्रशेखर आज़ाद कल गिरिडीह ज़िले के दो विधान सभा धनवार और गांडेय मे अवाम से खिताब करेंगे । यह जानकारी आज़ाद समाज पार्टी के धनवार से उम्मीदवार हाजी दनिश अली ने मीडिया को दी । बता दे की हाल मे जब सांसद चंद्रशेखर आज़ाद झारखंड के दौरे पर आए थे तो उनकी गाड़ी पुलिस प्रशासन के लोगो ने रोकी थी तब खूब बवाल मचा था,बाद मे पुलिस प्रशासन के माफी मांगने पर मामला शानत हुआ था ।
गौरतलब है कि श्री आज़ाद का कहना है कि उनकी पार्टी चुनाव नहीं, बल्कि लोगों के हक की लड़ाई लड़ रही है जो खुद चुनाव नहीं लड़ सकते। वे महंगाई पर सरकार की नीतियों की आलोचना करते हुये महिला उत्पीड़न, बेरोजगारी, और शिक्षा के मुद्दों को भी चुनावी रैलियों मे उठाते हैं । मालूम हो कि आज़ाद समाज पार्टी ने गांडेय विधान सभा से अर्जुन बैठा और धनवार से हाजी दनिश अली को मैदान मे उतारा है । श्री रावण का दलित मतदाताओं पर अच्छी पकड़ मानी जाती है और चुनाव मे इनकी महत्वपूर्ण भूमिका से इंकार नहीं किया जा सकता ।
0:00