
गिरिडीह: झारखंड विधानसभा चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है और इस बार की राजनीति में रोमांच अपने चरम पर है। झारखंड मुक्ति मोर्चा के गिरिडीह विधान सभा उम्मीदवार लगातार क्षेत्र का दौरा कर लोगों से जनसम्पर्क कर रहे और न सिर्फ अपनी पांच साल की उपलब्धियों का हिसाब-किताब दे रहे हैं, बल्कि हेमंत सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का जिक्र करते हुए अपने पक्ष में वोट की अपील भी कर रहे हैं। उनके समर्थक भी काफी उत्साहित हैं और उन्हें भरोसा है कि उनका प्रत्याशी निश्चित रूप से जीत रहा है। सुदिव्य कुमार सोनू ने झारखंड स्थापना दिवस की ढेर सारी बधाई, शुभकामनाएं झारखंडी जोहार के साथ क्षेत्र के मतदाताओं से वोट की अपील भी की है.