GIRIDIH :गांडेय विधानसभा क्षेत्र में फॉरवर्ड ब्लॉक प्रत्याशी राजेश यादव ने सघन जनसंपर्क अभियान चलाकर लोगों से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील करते हुए कहा कि, लाखों-करोड़ों खर्च करने वाले आज जो भी प्रत्याशी हैं, वे सब 23 नवंबर के बाद जनता को उनके हाल पर छोड़ देंगे। इसलिए जनता को अपनी चिंता करते हुए मतदान करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि, गांडेय विधानसभा क्षेत्र की जनता अपने सवालों पर गोलबंद होकर बदलाव के लिए मतदान करेगी, क्योंकि उन्हें सालों-साल हो रही अपनी दुर्दशा का अंदाजा लग चुका है। श्री यादव ने लोगों से तन-मन-धन से सहयोग कर मतदान में भाग लेने की अपील की। इस अपील पर जनसंपर्क चले सभी गांवों से लोगों ने सहयोग दिया।
बेंगाबाद के सोनबाद सहित गांडेय प्रखंड के पंडरी, ताराटांड़, बदगुंदा आदि पंचायतों के दर्जनाधिक गांवों में श्री यादव के साथ जनसंपर्क के दौरान नवीन पाण्डेय, शंभू तुरी, मोहन कोल, सुरेश यादव, टेकलाल वर्मा, शोभा चौधरी, दशरथ पंडित, विजय कुमार, लखी सिंह सहित अन्य थे।
0:00