परवेज़ आलम
GIRIDIH :झारखंड मुक्ति मोर्चा की नेता और गांडेय से उम्मीदवार कल्पना मुरमु सोरेन शुक्रवार को गिरिडीह पहुंची । यहाँ हवाई अड्डे पर JMM के कार्यकर्ताओं ने उनका गरम जोशी से स्वागत किया। कल्पना ने मीडिया को कुछ बताने से मना करते हुये हँसकर कहा कि कल तक इंतज़ार कीजिए, नतीजे आने के बाद ही मीडिया से बात करूंगी। बता दे कि कल्पना सोरेन अपने निर्वाचन क्षेत्र के मतगणना के लिए यहाँ पहुंची है ताकि कार्यकर्ताओं मे जोश भर सकें और वे पूरी मुस्तैदी मतगणना स्थल पर जमे रहे। कल्पना का मुक़ाबला गांडेय मे भाजपा उम्मीदवार मुनिया देवी से है। पर एक्ज़िट पोल मे कल्पना को गांडेय से जीतने कि भविष्यवाणी की गयी है । एक्ज़िट पोल कि सच्चाई तो कल ही पता चलेगा जब एक्चुअल नतीजे आएंगे ।
0:00