
परवेज़ आलम की रिपोर्ट…….
गिरिडीह: झारखंड सरकार के मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू शनिवार को मंत्री बनने के बाद पहली बार अपने गृह जिले का दौरा किया। उनके आगमन पर गिरिडीह में एक उत्सव जैसा माहौल देखने को मिला। झामुमो और इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ताओं सहित विभिन्न संगठनों ने उनका भव्य स्वागत किया। फूल-मालाओं से सजे सोनू का काफिला जैसे ही गिरिडीह-डुमरी पथ पर पहुंचा, समर्थकों ने जोरदार आतिशबाजी और नारेबाजी कर अपनी खुशी जाहिर की।
सड़कों पर उमड़ा जनसैलाब
महिला, पुरुष और बच्चे सुबह से ही मंत्री के स्वागत के लिए सड़कों के किनारे खड़े थे। चमरखो मोड़ से लेकर उत्सव उपवन तक हर जगह उनके स्वागत की तैयारियां जोरों पर थीं। जैसे ही उनका काफिला पहुंचा, कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया। सोनू ने भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और उपस्थित लोगों से मुलाकात की।
परिवार ने किया पारंपरिक स्वागत
अपने आवास पहुंचने पर मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू का परिवारिक सदस्यों ने पारंपरिक तरीके से स्वागत किया। उनकी पत्नी श्वेता शर्मा ने तिलक लगाकर उनका अभिनंदन किया। सोनू सबसे पहले अपने आवासीय मंदिर में पूजा-अर्चना करने गए, जहां से वह उत्सव उपवन में आयोजित सभा की ओर रवाना हुए।
आवास पर मिले पार्टी के वरिष्ठ नेता
आवास पहुंचने पर झामुमो के राज्य सभा सदस्य डॉ सरफराज अहमद, पूर्व विधायक केदार हाजरा, निजामुद्दीन अंसारी आदि ने मंत्री से मुलाकात कर उन्हें गुलदस्ता देकर अपनी खुशी का इजहार किया.
डुमरी में भी हुआ भव्य स्वागत
रांची से गिरिडीह के सफर के दौरान मंत्री का डुमरी चौक पर भी जोरदार स्वागत किया गया। इस मौके पर उन्होंने कहा, “मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जो दायित्व दिया है, उसे पूरी निष्ठा से निभाऊंगा। जगरनाथ बाबू की धरती के लोगों की समस्याओं का समाधान करना मेरी प्राथमिकता है।”
सुरक्षा और आयोजन रहा भव्य
पूरे आयोजन के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम थे। कोलडीहा, तिनकोनिया मोड़, बड़ा चौक, तिरंगा चौक समेत विभिन्न जगहों पर कार्यकर्ताओं ने उनका अभिनंदन किया। मंत्री ने हर जगह रुककर समर्थकों का अभिवादन स्वीकार किया।
प्रमुख चेहरे रहे मौजूद
मंत्री के स्वागत में झामुमो जिलाध्यक्ष संजय सिंह, झामुमो नेता इरशाद अहमद वारिस, प्रमिला मेहरा, शहनवाज अंसारी, सुमित कुमार,कांग्रेस नेता सतीश केडिया, तेजलाल मंडल, प्रमिला मेहरा, शिवम आजाद, अशोक विश्वकर्मा, गोपाल विश्वकर्मा, नूर अहमद अंसारी, अनिल राम, मदनलाल विश्वकर्मा, कृष्णमुरारी शर्मा, जगत पासवान, टुन्ना सिंह, रामजी यादव, मुमताज अंसारी, मो. युसूफ, मो.सदाब, समीर राज चौधरी, विकास सिन्हा, मुन्ना सिंह, राकेश कुमार, रॉकी सिंह, सईद अख्तर, पप्पू रजक, मोंगिया टीएमटी के चेयरमैन गुणवंत सिंह सलुजा, डीपीएस के निदेशक ऋषि सलुजा, चरणजीत सिंह, समेत कई प्रमुख नेताओं और शिक्षाविदों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
गिरिडीह के नागरिकों ने जिस आत्मीयता से अपने नेता का स्वागत किया, उससे स्पष्ट है कि मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू न केवल सरकार में, बल्कि जनता के दिलों में भी खास जगह बना चुके हैं।