
रांची में JEE Mains परीक्षा के लिए 3 केंद्र स्थापित, सुरक्षा के कड़े इंतजाम
राजधानी रांची में JEE Mains परीक्षा के सुचारू संचालन के लिए तीन परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। यह परीक्षा 22, 23, 24, 28, 29 और 30 जनवरी को दो पालियों में आयोजित होगी। पहली पाली सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक होगी। परीक्षा को कदाचार मुक्त रखने के उद्देश्य से केंद्रों के आसपास कड़ी सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।
फोटो कॉपी और साइबर कैफे पर रोक
ओल्ड एचबी रोड स्थित ऑक्सफोर्ड स्कूल, लोअर चुटिया के अरुणिमा टेक्निकल सर्विस और पुंदाग के फ्यूचर ब्राइड परीक्षा केंद्रों के 300 मीटर के दायरे में निषेधाज्ञा लागू की गई है। यह आदेश परीक्षा के दिनों में सुबह 6 बजे से रात 9 बजे तक प्रभावी रहेगा। इस दौरान क्षेत्र में फोटो कॉपी, साइबर कैफे और प्रिंटिंग शॉप खोलने की अनुमति नहीं होगी।
जिला प्रशासन ने BNS की धारा 163 के तहत यह प्रतिबंध लागू किया है। उपायुक्त ने सदर SDO को निर्देशित किया है कि परीक्षा अवधि के दौरान इन निर्देशों का पालन सख्ती से सुनिश्चित करें।