
झारखंड में नया सचिवालय भवन बनाने की योजना तेज़ी से आगे बढ़ रही
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश पर झारखंड सरकार के नए सचिवालय भवन के निर्माण की प्रक्रिया तेज़ी से आगे बढ़ रही है। धुर्वा के कुटे क्षेत्र में स्थित नए विधानसभा भवन के समीप 35 एकड़ भूमि पर सचिवालय का निर्माण किया जाएगा। इस महत्वाकांक्षी परियोजना को वर्ष 2022 में अधिकृत समिति द्वारा मंजूरी दी गई थी।
पहले इस परियोजना का कार्यान्वयन जुडको (झारखंड अर्बन डेवलपमेंट कंपनी) को सौंपा गया था, लेकिन अब इसकी जिम्मेदारी भवन निर्माण विभाग को दे दी गई है। विभाग नए सचिवालय के डिजाइन को तैयार करने के लिए युद्धस्तर पर काम कर रहा है।
गौरतलब है कि झारखंड के अलग राज्य बनने के 22 वर्षों के दौरान एक स्थायी सचिवालय का निर्माण नहीं हो सका। वर्ष 2000 में एचईसी (हेवी इंजीनियरिंग कॉरपोरेशन) से किराए पर जगह लेकर अस्थायी सचिवालय बनाया गया था। जगह की कमी के कारण, सरकार को अलग-अलग स्थानों पर आधा दर्जन से अधिक भवनों में सचिवालय और इससे जुड़े अन्य कार्यालयों को संचालित करना पड़ा, जो अब भी जारी है।
इससे पहले, जुडको ने रांची स्मार्ट सिटी क्षेत्र में स्थित कन्वेंशन सेंटर की नौ एकड़ भूमि पर सचिवालय के निर्माण के लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (DPR) तैयार करवाई थी। नई दिल्ली की मेसर्स सीपी कुकरेजा आर्किटेक्ट द्वारा तैयार डिजाइन के अनुसार, इस परियोजना पर लगभग 900 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान था। सचिवालय का निर्माण करीब एक लाख वर्गफीट क्षेत्र में किया जाना था। हालांकि, बाद में कन्वेंशन सेंटर को सचिवालय के लिए छोटा और अनुपयुक्त मानते हुए निर्माण स्थल को बदलने का निर्णय लिया गया।