
ऑनलाइन धोखाधड़ी के लगातार नए-नए तरीके सामने आ रहे हैं, जहां ठग घर बैठे लोगों को काम दिलाने का झांसा देकर उनके पैसे हड़प रहे हैं। शनिवार को रांची के रातू स्थित एक मॉल में ऐसा ही मामला सामने आया, जब एक युवती इस जाल में फंसकर ठगी का शिकार हो गई।
क्यूआर कोड स्कैन कर ठगी की कोशिश
युवती मॉल पहुंची और संचालक से एक क्यूआर कोड स्कैन कर उसमें पैसे डालने का अनुरोध किया। संचालक ने पैसे ट्रांसफर कर दिए, लेकिन दूसरी ओर मौजूद व्यक्ति ने दावा किया कि रकम गलत नंबर पर चली गई है और पैसे वापस पाने के लिए दोबारा भुगतान करना होगा। युवती के आग्रह पर संचालक ने फिर से पैसे भेजे, लेकिन राशि नहीं मिली।
मॉल संचालक की सतर्कता से बचाव
जब मॉल संचालक ने युवती से अपने ₹7,200 लौटाने को कहा, तो उसने ठगी करने वाले व्यक्ति से बात करने के लिए कहा। कॉल पर मौजूद शख्स ने खुद को पुलिस अधिकारी बताते हुए वर्दी में वीडियो कॉल की और संचालक को धमकाया कि ज्यादा सवाल पूछने पर उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। हालांकि, संचालक घबराने के बजाय सतर्कता बरतते हुए तुरंत पुलिस को सूचना दी और पीसीआर बुला लिया।
युवती की पहचान और ठगी के सुराग
युवती के भाई के अनुसार, वह कुछ दिनों से घर से लापता थी और मार्च में उसकी शादी होने वाली थी। युवती की मांग में सिंदूर था, लेकिन जिस व्यक्ति को उसने अपना चाचा बताया, उसका नाम क्यूआर कोड स्कैन करने पर मुस्लिम पहचान से जुड़ा मिला, जबकि युवती हिंदू थी।
रातू थाना प्रभारी राम नारायण सिंह ने कहा कि ऑनलाइन ठगी के नए-नए तरीके सामने आ रहे हैं। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे किसी भी अनजान क्यूआर कोड को स्कैन करने या अज्ञात व्यक्ति को ऑनलाइन भुगतान करने से बचें।