
झारखंड जनजाति सलाहकार परिषद का गठन, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बने अध्यक्ष
राज्य सरकार ने झारखंड जनजाति सलाहकार परिषद का गठन कर इसकी अधिसूचना जारी कर दी है। यह अधिसूचना अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग की ओर से जारी की गई है। परिषद के अध्यक्ष मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन होंगे, जबकि चमरा लिंडा को उपाध्यक्ष बनाया गया है।
परिषद में कुल 19 सदस्य शामिल हैं, जिनमें बीजेपी नेता चंपाई सोरेन और बाबूलाल मरांडी को भी स्थान दिया गया है। इसके अलावा, प्रो. स्टीफन मरांडी, आलोक कुमार सोरेन, लुईस मरांडी और संजीव सरदार जैसे प्रमुख नेताओं को भी परिषद में शामिल किया गया है।
इस बार परिषद में दो मनोनीत सदस्यों, जोसाई मार्डी और नारायण उरांव को भी जगह दी गई है। परिषद की पूरी सूची जारी कर दी गई है।