
गिरिडीह का बरनवाल सेवा सदन गुरुवार को एकता, उल्लास और उमंग से सराबोर दिखा। मौका था अहिबरन जयंती सह परिवार मिलन समारोह का, जिसे बरनवाल सेवा समिति ने पूरे जोर-शोर से आयोजित किया। कार्यक्रम की शुरुआत महाराजा अहिबरन की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन से हुई। मंच पर झारखंड प्रदेश अध्यक्ष लखन लाल बरनवाल, महामंत्री इंद्रजीत लाल, लौह व्यवसायी जयप्रकाश लाल और डॉक्टर विकास लाल समेत अन्य विशिष्ट जन मौजूद थे।
शोभायात्रा में गूंजा जयकारा.
जयंती समारोह से पहले निकली शोभायात्रा ने गिरिडीह की सड़कों को बरनवाल समाज की एकता से भर दिया। महिला, पुरुष, बच्चे—हर उम्र के लोग हाथों में जयकारे के साथ चलते दिखे। यह यात्रा नगर के प्रमुख मार्गों से गुजरते हुए बंगाल सेवा सदन में संपन्न हुई।
प्रतियोगिताओं में दिखा बच्चों का उत्साह.
समारोह के दौरान बरनवाल धर्मशाला में बच्चों के लिए कई प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। चित्रांकन प्रतियोगिता ने खासा ध्यान खींचा। विजेताओं को प्रमाण पत्र और पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। मंच संचालन समिति के सचिव राजेंद्र लाल बरनवाल ने कुशलता से किया।
नेताओं के संदेश: शिक्षित और संगठित बनें.
- लखन लाल बरनवाल ने समाज को शिक्षित, संगठित और संघर्षशील बनने का संदेश दिया। उन्होंने ऐलान किया कि समाज के कमजोर वर्ग के बच्चों के लिए छात्रवृत्ति और कन्या विवाह में सहयोग हेतु एक विशेष समिति का गठन किया जाएगा।
- इंद्रजीत लाल ने कुरीतियों को छोड़ने और अच्छी नीतियों को अपनाने की बात कही।
- जयप्रकाश लाल ने कहा, “संगठन में ही शक्ति है। यदि हम संगठित रहेंगे, तो समाज का उत्थान निश्चित है।”
संगठन की शक्ति का प्रदर्शन.
समारोह में शामिल बड़ी संख्या में महिला-पुरुषों और बच्चों ने यह दिखा दिया कि बरनवाल समाज में एकता और उत्साह की कोई कमी नहीं है। यह आयोजन सिर्फ एक पर्व नहीं, बल्कि समाज को मजबूत बनाने की दिशा में एक कदम था।
सफल आयोजन के पीछे ये चेहरे.
कार्यक्रम को सफल बनाने में सुबोध कुमार बरनवाल, संजय कुमार बरनवाल, राकेश रंजन, विनोद कुमार बरनवाल, प्रदीप बरनवाल, अभिलाष आनंद, आयुष राज, शंकर बरनवाल, ललिता बरनवाल, सरिता बरनवाल और सीमा बरनवाल का योगदान सराहनीय रहा।
अगला कदम: समाज के लिए नई योजनाएं.
समारोह ने यह स्पष्ट कर दिया कि बरनवाल समाज संगठित होकर अपने भविष्य को संवारने के लिए प्रतिबद्ध है। जयंती की यह धूम समाज को एक नई दिशा और ऊर्जा देने में कामयाब रही।