
झारखंड की छठी विधानसभा के पहले सत्र में कोई नेता प्रतिपक्ष नहीं रहेगा। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने बताया कि पार्टी में अभी तक विधायक दल का नेता तय नहीं किया गया है। पार्टी जल्द ही विधायक दल का नेता तय करेगी। बता दें कि बीजेपी विधानसभा में सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी है और उसके विधायक दल का नेता ही सदन में नेता प्रतिपक्ष बनेगा।
जल्द होगा विधायक दल के नेता का चयन: बाबूलाल मरांडी
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि पार्टी के विधायकों के साथ बैठक के बाद विधायक दल के नेता का नाम तय किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बीजेपी अपनी पूरी ताकत के साथ सदन में विपक्ष की भूमिका निभाएगी। बीजेपी के पास कुल 21 विधायक हैं, जो सदन में उसे सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी बनाते हैं।
9 से 12 दिसंबर तक चलेगा सत्र
हेमंत सोरेन की सरकार बनने के बाद विधानसभा सत्र सोमवार, 9 दिसंबर से शुरू हुआ। सत्र की समाप्ति 12 दिसंबर को होगी। पहले दिन विधायकों को शपथ दिलाई गई, जिसकी अध्यक्षता प्रोटेम स्पीकर स्टीफन मरांडी ने की। मंगलवार को भी शपथ ग्रहण का सिलसिला जारी रहेगा और इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव किया जाएगा।