गिरिडीह : गिरिडीह में छठ पर्व मनाने अपने घर आए युवक की हत्या कर दी गई, पुलिस मामले की जांच में जुटी है। घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र की है, जहां 30 वर्षीय छोटू दास का शव बुधवार सुबह हेठलापीठ और सिमरियाधोड़ा के बीच मिला। छोटू के गले पर कट के निशान और शरीर पर चाकू के घाव पाए गए हैं, जिससे साफ है कि उसकी निर्मम हत्या की गई।
घटना की सूचना मिलते ही सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी जीतवाहन उरांव और मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है और हत्या की वजह का पता लगाने में जुट गई है।
मृतक छोटू बेंगाबाद थाना क्षेत्र के पतरोडीह में अपने ससुराल में रह रहा था। छठ पर्व के लिए वह अपने बच्चों के साथ हेठलापीठ आया था लेकिन रविवार को बच्चों को छोड़कर ससुराल लौट गया था। उसने अपने परिवार से कहा था कि वह मंगलवार रात को वापस आ जाएगा, लेकिन बुधवार सुबह उसका शव एक स्वास्थ्य केंद्र के पीछे मिला।
पुलिस का कहना है कि हत्या की वारदात मंगलवार रात से बुधवार सुबह के बीच हुई है। मुफस्सिल थाना इंस्पेक्टर श्याम किशोर महतो ने बताया कि हत्यारे की तलाश की जा रही है और जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा।
0:00