
गिरिडीह के स्टीवेंसन मेमोरियल चर्च पचंबा में आज वो रंग और उल्लास देखने को मिला, जिसे शब्दों में बयां करना मुश्किल है। बात हो रही है प्रभु यीशु मसीह के जन्मदिवस, यानीकी। यहां का नज़ारा ऐसा था मानो पूरा मसीही समुदाय एकजुट होकर प्रभु के प्रति अपनी आस्था प्रकट कर रहा हो। चर्च पूरी तरह से सजा-धजा हुआ, हर कोने में खुशियों की चमक और भक्तों की आवाज़ से गूंज रहा था।
अब ज़रा सोचिए, जब बाइबल के वचनों से चर्च गूंजे और रेव्ह सन्नी दास जैसे प्रेसबिटर इंचार्ज उन वचनों को अपने शब्दों में समझाएं, तो दिलों में कैसा सुकून और आनंद भर जाता होगा। उन्होंने बताया कि बाइबल हमें सिखाती है, ‘प्रभु में सदा आनंदित रहो।’ और इस क्रिसमस पर यही संदेश हर किसी के दिल में बस गया।
सामूहिक आराधना में देश और विदेश से श्रद्धालु शामिल हुए। यूपी, झारखंड, ओडिशा, बिहार, और यहां तक कि अमेरिका से भी लोग इस खास मौके पर पहुंचे। बच्चों और महिलाओं ने खास गीत पेश किए, और जब एलेक्स और उनकी टीम ने क्रिसमस गीतों पर परफॉर्म किया, तो पूरा चर्च झूम उठा।
बात सिर्फ धर्म की नहीं, प्यार और एकता की भी है। चर्च में सिर्फ ईसाई धर्मावलंबी ही नहीं, बल्कि अन्य समुदाय के लोग भी बड़ी संख्या में पहुंचे। सबने मिलकर एक-दूसरे को बधाई दी और क्रिसमस केक का आनंद लिया।
आखिर में चर्च प्रार्थना के बाद, युवाओं और बच्चों ने सेल्फी का भी जमकर लुत्फ उठाया।
तो ये था गिरिडीह का क्रिसमस, जहां हर चेहरा खुशियों से दमक रहा था। प्रभु यीशु मसीह के संदेश ने यहां मौजूद हर किसी के दिल में प्रेम, शांति और आनंद भर दिया।
क्रिसमस सिर्फ एक त्योहार नहीं, बल्कि ये मौका है अपने दिल में प्यार जगाने का, दूसरों को अपनाने का और प्रभु यीशु की शिक्षाओं को जीवन में उतारने का।