परवेज़ आलम
सुनिए! ये कहानी है झारखंड के मैदान से, जहां सियासत के खेल में ‘व्हिस्पर कैंपेन’ का नया अध्याय लिखा जा रहा है।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने अंदाज में बीजेपी पर तीखा प्रहार किया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर साझा किए गए एक वीडियो में उन्होंने बीजेपी की रणनीति पर सवाल खड़े किए। उनके मुताबिक, बिहार, छत्तीसगढ़, ओडिशा और बंगाल से लोग झारखंड की चुनावी चौपालों पर ‘व्हिस्पर कैंपेन’ चलाने आ रहे हैं। हर विधानसभा क्षेत्र में इसके लिए करोड़ों खर्च हो रहे हैं।
हेमंत सोरेन का खुला आरोप:
“वे अपने काम की बातें नहीं करेंगे। वे आएंगे और आपको झूठी कहानियों से डराएंगे। नकली डर दिखाएंगे। उनके पास कोई असली मुद्दा नहीं है, बस आपकी सोच को बरगलाने की कोशिश करेंगे।”
उन्होंने बीजेपी पर इलेक्टोरल बॉन्ड, नकली दवाइयों और वैक्सीन के जरिए देश के लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ करने का भी आरोप लगाया।
झारखंडियों से अपील:
“झारखंड वासियों, हमारा स्वभाव है बेखौफ बोलने का। बीजेपी का ये ‘व्हिस्पर कैंपेन’ हमें डराने की कोशिश कर रहा है, लेकिन झारखंड चुप रहने वालों में से नहीं है। मैं आप सबसे अपील करता हूं कि मेरे लिए खुलकर कैंपेन करें। हम डरने वाले नहीं हैं।”
तो सवाल ये है, क्या झारखंड की जमीन पर ‘व्हिस्पर कैंपेन’ की ये हवा चल पाएगी? या फिर जनता की आवाज इतनी जोर से गूंजेगी कि फुसफुसाहट दबकर रह जाएगी?