
गिरिडीह: गिरिडीह पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई में बिजली विभाग के फर्जी अधिकारियों के रूप में ठगी करने वाले तीन शातिर साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी गांडेय थाना क्षेत्र के डाकबंगला इलाके में छापेमारी के दौरान हुई।
एसपी डॉ. विमल कुमार की सक्रियता लाई सफलता.
गिरिडीह के एसपी डॉ. विमल कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी डाकबंगला के पास लोगों को फर्जी बिजली अधिकारी बनकर ठगने का काम कर रहे हैं। इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए साइबर थाना पुलिस और गांडेय थाना पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाया और तीन अपराधियों को रंगेहाथ पकड़ लिया।
गिरफ्तार अपराधियों की पहचान और बरामदगी.
गिरफ्तार किए गए अपराधियों की पहचान पंकज कुमार मंडल, दीपक कुमार मंडल, और कैलाश मंडल के रूप में हुई है, जो अहिल्यापुर थाना क्षेत्र के पदनिया गांव के निवासी हैं। पुलिस ने इनके पास से तीन मोबाइल फोन, तीन सिम कार्ड, और एक स्कॉर्पियो वाहन बरामद किया है।
कैसे देते थे ठगी को अंजाम?
एसपी डॉ. विमल कुमार ने बताया कि ये अपराधी बिजली विभाग के फर्जी अधिकारी बनकर रेंडम फोन नंबर सेलेक्ट करते थे। इसके बाद, सीरियल कॉलिंग के जरिए लोगों को यह धमकी देते थे कि बिजली बिल जमा नहीं करने पर उनका कनेक्शन काट दिया जाएगा। इसी बहाने ये ठग उनसे पैसे ऐंठने का काम करते थे।
साइबर डीएसपी आबिद खान ने संभाली कमान.
गुप्त सूचना के आधार पर एसपी ने साइबर डीएसपी आबिद खान को छापेमारी का निर्देश दिया। कार्रवाई इतनी तेज और सटीक थी कि अपराधियों को भागने का मौका तक नहीं मिला।
एसपी की अपील.
प्रेस वार्ता में एसपी डॉ. विमल कुमार ने कहा कि आम जनता को सतर्क रहने की जरूरत है। उन्होंने आग्रह किया कि अगर कोई व्यक्ति फोन पर इस तरह की धमकी देकर पैसे की मांग करता है, तो तुरंत पुलिस को सूचना दें।
गिरिडीह पुलिस की यह कार्रवाई न केवल साइबर अपराध पर कड़ा प्रहार है, बल्कि अपराधियों को यह संदेश भी कि ठगी के इस खेल का अंत अब सुनिश्चित है।